ETV Bharat / bharat

Plastic cane inserted in youth private parts : राजस्थान में युवक की दबंगों ने की पिटाई, फिर डाल दी प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक कैन - युवक के प्राइवेट पार्ट में डाल दी प्लास्टिक की कैन

राजस्थान में एक युवक के साथ तालीबानी बर्बरता किए जाने का खुलासा हुआ है. बीकानेर में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई करने के बाद उसके गुप्तांग में प्लास्टिक की कैन डाल दी. उस कैन को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. फिलहाल पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 12:12 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अजीबोगरीब बर्बरता करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ पहले कुछ लोगों ने पिटाई की. उनका पिटाई से मन नहीं भरा तब दबंगों ने उस युवक के गुप्तांग में प्लास्टिक का कैन डाल दिया. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वो वहां मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता है.

प्लास्टिक कैन का एक्सरे रिपोर्ट में पता चला
प्लास्टिक कैन का एक्सरे रिपोर्ट में पता चला

किसी को नहीं बताया : पूरे मामले में पीड़ित युवक ने झिझक और डर के चलते अपने परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन अस्पताल लेकर गए और इस दौरान परीक्षण के लिए डॉक्टरों ने उस युवक का एक्सरे करवाया. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीकानेर में दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. फिलहाल उस पीड़ित युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों ने युवक के गुप्तांग से निकाला प्लास्टिक कैन
डॉक्टरों ने युवक के गुप्तांग से निकाला प्लास्टिक कैन

शौच के लिए गया तब हुई घटना : इस पूरे मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक 2 दिन पहले शौच के लिए गया था. तब कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस पूरे मामले के सामने के बाद व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर विश्नोई भी पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उसकी तबीयत सही नहीं होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो पाया. वहीं इस पूरे मामले में युवक के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना का पता चल पाएगा.

पढ़ें पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग! मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाली कैन : युवक के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद X-ray में मशीन जैसी वस्तु नजर आने पर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया और कैन बाहर निकाली. सर्जरी करने वाले डॉ सलीम ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. अभी युवक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अजीबोगरीब बर्बरता करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ पहले कुछ लोगों ने पिटाई की. उनका पिटाई से मन नहीं भरा तब दबंगों ने उस युवक के गुप्तांग में प्लास्टिक का कैन डाल दिया. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वो वहां मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता है.

प्लास्टिक कैन का एक्सरे रिपोर्ट में पता चला
प्लास्टिक कैन का एक्सरे रिपोर्ट में पता चला

किसी को नहीं बताया : पूरे मामले में पीड़ित युवक ने झिझक और डर के चलते अपने परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन अस्पताल लेकर गए और इस दौरान परीक्षण के लिए डॉक्टरों ने उस युवक का एक्सरे करवाया. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीकानेर में दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. फिलहाल उस पीड़ित युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों ने युवक के गुप्तांग से निकाला प्लास्टिक कैन
डॉक्टरों ने युवक के गुप्तांग से निकाला प्लास्टिक कैन

शौच के लिए गया तब हुई घटना : इस पूरे मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक 2 दिन पहले शौच के लिए गया था. तब कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस पूरे मामले के सामने के बाद व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर विश्नोई भी पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उसकी तबीयत सही नहीं होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो पाया. वहीं इस पूरे मामले में युवक के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना का पता चल पाएगा.

पढ़ें पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग! मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाली कैन : युवक के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद X-ray में मशीन जैसी वस्तु नजर आने पर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया और कैन बाहर निकाली. सर्जरी करने वाले डॉ सलीम ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. अभी युवक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.