ETV Bharat / bharat

पांच सालों में रेल दुर्घटनाओं से मारे गए कुल 80 हाथी: पर्यावरण मंत्रालय - 80 हाथियों की मौत

केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में पिछले पांच सालों में रेल दुर्घटनाओं में मारे गए हाथियों की संख्या का आंकड़ा दिया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बीते पांच सालों में कुल 80 हाथियों की जान गई है.

Elephants killed in train accidents
रेल दुर्घटनाओं में हाथियों की मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच सालों में रेल दुर्घटनाओं के कारण देश में कुल 80 हाथियों की मौत हुई है, जिसमें 2021 में 15, 2020 में 12, 2019 में 14, 2018 में 19 और 2017 में ऐसे 20 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह जानकारी अश्विनी कुमार चौबे, MoS, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की प्रतिक्रिया के रूप में एक लिखित उत्तर के रूप में बीजद सांसद डॉ. प्रशांत नंदा के एक सवाल के जवाब में मिली, जिसमें पिछले पांच सालों के दौरान रेलवे पटरियों पर हाथियों की मौत की संख्या के बारे में पूछा गया था.

पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

MoS द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, असम ने 2021, 2020 और 2017 में ट्रेन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक हाथियों की मौत दर्ज की, जिसमें 8, 5 और 10 हाथियों की मौत हुई, जिसमें पांच साल में 27 मौतें हुईं. इसके बाद पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में 17 मौतें और पश्चिम बंगाल में 13 मौतें दर्ज की गई हैं.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच सालों में रेल दुर्घटनाओं के कारण देश में कुल 80 हाथियों की मौत हुई है, जिसमें 2021 में 15, 2020 में 12, 2019 में 14, 2018 में 19 और 2017 में ऐसे 20 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह जानकारी अश्विनी कुमार चौबे, MoS, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की प्रतिक्रिया के रूप में एक लिखित उत्तर के रूप में बीजद सांसद डॉ. प्रशांत नंदा के एक सवाल के जवाब में मिली, जिसमें पिछले पांच सालों के दौरान रेलवे पटरियों पर हाथियों की मौत की संख्या के बारे में पूछा गया था.

पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

MoS द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, असम ने 2021, 2020 और 2017 में ट्रेन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक हाथियों की मौत दर्ज की, जिसमें 8, 5 और 10 हाथियों की मौत हुई, जिसमें पांच साल में 27 मौतें हुईं. इसके बाद पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में 17 मौतें और पश्चिम बंगाल में 13 मौतें दर्ज की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.