हैदराबाद : तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
दोनों नेताओं ने ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा था कि क्या हुसैन सागर झील के तट पर बनीं पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और तेदेपा के संस्थापक एनटी रामाराव की 'समाधियां' हटाई जाएंगी.
उन्होंने जलाशय के करीब रह रहे गरीब लोगों को हटाने के अभियान पर सवाल उठाते हुए यह बात कही.
एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने पूछा कि क्या तालाब के पास एक गरीब आदमी के घर को ध्वस्त करने के लिए आने वाले नगर निगम अधिकारियों को दिवंगत नेताओं की समाधियों के साथ ऐसा करने का साहस होगा?
उन्होंने दावा किया कि हुसैन सागर झील का किनारा 4,700 एकड़ में फैला था, जब इसे हुसैन शाह वली ने बनवाया था, लेकिन अब यह 700 एकड़ में भी नहीं रह गया है.
उन्होंने कहा, 4,000 एकड़ जमीन कहां गई? नेकलेस रोड बनाया गया है, दुकानें बनाई गई हैं, नरसिम्हा राव, एन टी रामाराव (एनटीआर) की समाधियां हैं, लुम्बिनी पार्क है.
इससे पहले मंगलवार को संजय ने कहा कि यदि उनकी पार्टी एक दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ता में आती है तो मुस्लिम बहुल पुराने हैदराबाद शहर में 'सर्जिकल स्ट्राइक' करेगी और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और पाकिस्तान समर्थक लोगों को बाहर निकाला जाएगा.
पढ़ें - पीएम मोदी की वैक्सीन यात्रा, सीरम इंस्टीट्यूट में कर रहे टीके की समीक्षा
इस दौरान अकबरुद्दीन का नाम लिए बगैर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूछा कि क्या उनमें नरसिम्हा राव और एनटीआर की समाधियों को ध्वस्त करने की हिम्मत है.
इस पर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा ने अकबरुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी को अनुचित बताया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा.