ETV Bharat / bharat

ड्रेनेज में लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर, तीन दिन बाद मिला शव - गोपीशेट्टी रजनीकांत

हैदराबाद के मणिकोंडा में ड्रेनेज में शनिवार को लापता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:46 PM IST

हैदराबाद : मणिकोंडा में ड्रेनेज में शनिवार को लापता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत का शव सोमवार को मिला. यह शव नेकनामपुर तालाब में पाया गया जहां नाले का पानी तालाब में मिलता है.

गोपीशेट्टी रजनीकांत शाद नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार रात 9 बजे घर से निकले रजनीकांत निर्माणाधीन नाले में गिर गए और लापता हो गए. एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और जीएचएमसी स्टाफ ने तीन दिन तक तलाशी ली. भारी बारिश के बीच तलाशी अभियान बाधित रहा. बारिश के बाद भी तलाश जारी रही.

एनडीआरएफ कर्मियों को नेकनामपुर तालाब में रजनीकांत का शव मिला. दरअसल, शनिवार की रात मणिकोंडा में भारी बारिश से सचिवालय कॉलोनी स्वर्ण मंदिर में निर्माणाधीन मैनहोल में बाढ़ का पानी पहुंच गया. दूसरी तरफ चल रहा एक शख्स अचानक नाले में गिर गया और शनिवार की रात 9.15 बजे लापता हो गया.

यह फुटेज रिकॉर्ड किया गया था कि एक आदमी बारिश के दृश्यों की फोटो ले रहा था. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नरसिंगी पुलिस और मानिकोंडा नगर निगम के कर्मचारी अलर्ट हो गए.

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी

उन्होंने एनडीआरएफ की टीमों की मदद से जल निकासी क्षेत्र की तलाशी शुरू की लेकिन लापता व्यक्ति नहीं मिला. तीन दिन बाद उसकी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पाइपलाइन के काम करने के दौरान अधिकारियों ने कोई एहतियात नहीं बरता है.

हैदराबाद : मणिकोंडा में ड्रेनेज में शनिवार को लापता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत का शव सोमवार को मिला. यह शव नेकनामपुर तालाब में पाया गया जहां नाले का पानी तालाब में मिलता है.

गोपीशेट्टी रजनीकांत शाद नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार रात 9 बजे घर से निकले रजनीकांत निर्माणाधीन नाले में गिर गए और लापता हो गए. एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और जीएचएमसी स्टाफ ने तीन दिन तक तलाशी ली. भारी बारिश के बीच तलाशी अभियान बाधित रहा. बारिश के बाद भी तलाश जारी रही.

एनडीआरएफ कर्मियों को नेकनामपुर तालाब में रजनीकांत का शव मिला. दरअसल, शनिवार की रात मणिकोंडा में भारी बारिश से सचिवालय कॉलोनी स्वर्ण मंदिर में निर्माणाधीन मैनहोल में बाढ़ का पानी पहुंच गया. दूसरी तरफ चल रहा एक शख्स अचानक नाले में गिर गया और शनिवार की रात 9.15 बजे लापता हो गया.

यह फुटेज रिकॉर्ड किया गया था कि एक आदमी बारिश के दृश्यों की फोटो ले रहा था. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नरसिंगी पुलिस और मानिकोंडा नगर निगम के कर्मचारी अलर्ट हो गए.

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी

उन्होंने एनडीआरएफ की टीमों की मदद से जल निकासी क्षेत्र की तलाशी शुरू की लेकिन लापता व्यक्ति नहीं मिला. तीन दिन बाद उसकी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पाइपलाइन के काम करने के दौरान अधिकारियों ने कोई एहतियात नहीं बरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.