बहराइच : जिले के बौंडी इलाके के एक शख्स ने अप्लास्टिक एनीमिया से परेशान होकर खुद की जान ले ली. घटना एक दिन पुरानी है. मामले के बाद इस गंभीर बीमारी को लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सभी इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज खर्च के बारे में जानने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. लोगों की इन्हीं जिज्ञासाओं का समाधान खोजने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने विशेषज्ञ से बातचीत की.
अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जानने से पहले जिले में हुए घटना क्रम के बारे में जान लेते हैं. बौंडी थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि जैतापुर बाजार डीहा निवासी 42 साल के अरुण कुमार सिंह पिछले एक साल से अप्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित थे. दो दिन पूर्व ही अरुण कुमार ने दो यूनिट ब्लड चढ़वाया था. इस गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके थे. बुधवार रात को बीमारी से हार मानकर अरुण कुमार ने खुद की जान ले ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आइए जानते हैं क्या है अप्लास्टिक एनीमिया : केजीएमयू के पलमोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि इस गंभीर बीमारी में शरीर में खून नहीं बनता है. इसके पीछे के दो कारण हैं. पहला बोनमेरो खून की कोशिकाएं बनाना बंद कर देता है, दूसरा खून की जो कोशिकाएं बनती हैं, एंटी बॉडी उन्हें नष्ट कर देता है. इससे खून बनना बंद हो जाता है. इसे मायेलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को थकान अधिक महसूस होती है. अनियंत्रित रक्तस्राव होता है. अप्लास्टिक एनीमिया खून की कमी से जुड़ी बीमारी है. शरीर में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कम हो जाता है. इस रोग के लक्षण एकाएक सामने नहीं आते हैं. अगर इस रोग को अधिक समय तक इग्नोर किया जाए तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं. व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. मेडिकल कॉलेज में इसका इलाज होता है. जिला अस्पतालों में इसका इलाज नहीं हो पाता है, क्योंकि वहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं तैनात हैं. यह बीमारी ताउम्र मरीज के जीवन में रहती है. ऐसे में जब मरीज के शरीर में खून नहीं बनता है तो मरीज को डायलिसिस कराने की आवश्यकता होती है. वहीं इसके अलावा अगर मरीज निजी अस्पताल की तरफ रुख करता है तो वहां पर 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा होता है. जबकि मेडिकल कॉलेज में इसका इलाज निशुल्क है. अस्पताल से इसके लिए मरीज को दवा भी मुहैया होती है.
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज : डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि अप्लास्टिक एनीमिया में शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. इन्हें समय से पहचानना जरूरी होता है. इस बीमारी में त्वचा पीला पड़ने लगता है. हमेशा थकावट लगती है. लगातार इंफेक्शन भी रहता है. चोट लगने पर उसका पता भी नहीं चल पाता है. इसके अलावा नाक और मसूड़ों से खून भी आ सकता है. हार्ट रेट अनियमित रह सकता है. चोट लगने पर लंबे समय तक खून बह सकता है. त्वचा में रेशेज होने लगते हैं. सिर में चक्कर के साथ दर्द भी रहता है.
बीमारी होने के कारण : अप्लास्टिक एनीमिया कई कारणों से होती है. टॉक्सिन केमिकल, पेस्टिसाइड, इंसेक्टिसाइड के संपर्क में लगातार बने रहने पर इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा अर्थराइटिस और दूसरे एंटीबायोटिक दवाइयों का अधिक प्रयोग से भी ये बीमारी हो सकती है. ऑटोइम्यून डिसऑर्डर भी एक वजह है. इसमें इम्यून सिस्टम हेल्दी सेल्स पर अटैक करने लगता है. इससे बोन मैरो की सेल प्रभावित हो जाती है. सिंपल वायरल इंफेक्शन में भी बोन मैरो प्रभावित हो सकती है. इसकी वजह से अप्लास्टिक एनीमिया हो जाता है. गर्भावस्था के दौरान भी इम्यून सिस्टम बोनमैरो पर अटैक कर सकता है. इससे यह बीमारी हो सकती है.
इस तरह होता है इलाज : डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि इस रोग के लक्षण दिखने पर डॉक्टर इसकी पहचान के लिए कई तरह के टेस्ट करवाते हैं. अगर यह बीमारी किसी को गंभीर रूप से है तो उसका इलाज बोन मैरो या स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए होता है. बीमारी की स्थिति गंभीर नहीं होने पर चिकित्सक दवाइयों के सहारे इसका इलाज करते हैं. शरीर को इन्फेक्शन से बचाने के लिए एंटीबायोटिक्स और एंटी-फंगल दवाएं भी दी जाती हैं. अप्लास्टिक एनीमिया का पता लगाने के लिए खून की जांच और बोन मैरो टेस्ट किया जाता है.
यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही की वजह से काटना पड़ा था बच्ची का पैर, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए ये सख्त निर्देश