मुंबई: महानगर मुंबई के एक आवासीय सोसायटी में आज सुबह करीब 20 मोटरसाइकिलों में भीषण आग लग गई. आग लगने से सभी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं.
यह घटना महाराष्ट्र के कुर्ला में स्थित नेहरू नगर के एक आवासीय सोसायटी की है. यहां करीब 20 से अधिक मोटरसाइकिलों में आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि सभी मोटरसाइकिल तब तक पूरी तरह से जल चुकी थीं. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. वहीं, आग लगने से मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
पढ़ें : IDDR-2021: दुनिया में लाखों लोग बनते हैं आपदाओं के शिकार, जानिए कैसे करें बचाव
वहीं सोसाइटी के लोगों ने इस घटना के प्रति दुख जताया है. आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.