ETV Bharat / bharat

A Man With Gun: केरल में बंदूकधारी युवक का हंगामा, वेंगनूर मिनी सिविल स्टेशन के कार्यालय पर लगाया ताला

केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित वेंगनूर मिनी सिविल स्टेशन पर मंगलवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस हाई वोल्टेज हंगामे में एक व्यक्ति भी शामिल था, जो अपनी कमर पर बंदूक लगाकर घूम रहा था. उसने इस दौरान कई बार अपनी बंदूक को हवा में भी लहराया.

Uproar over gun-wielding youth in Kerala
केरल में बंदूकधारी युवक का हंगामा
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:40 PM IST

केरल में बंदूकधारी युवक का हंगामा

त्रिवेंद्रम: केरल के त्रिवेंद्रम में पीने के पानी की कमी का हवाला देकर युवाओं ने बंदूक के बल पर घंटों प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरविला का मूल निवासी मुरुगन नाम का व्यक्ति सुबह करीब 11 बजे अपनी कमर पर एक पिस्टल लगाकर वेंगनूर मिनी सिविल स्टेशन पहुंचा. उसके हाथ में एक तख्ती थी, जिसमें ग्राम पंचायत कार्यालय को बंद करने की मांग की गई थी, जो नहर के पानी को छोड़ने में विफल रहा है.

यहां पहुंचने के बाद मुरुगन ने मिनी सिविल स्टेशन के गेट पर ताला लगा दिया, जो वह अपने साथ लेकर आया था. इस दौरान सिविल स्टेशन के कार्यालय में कर्मचारियों के साथ-साथ अपने काम से आए आम लोग भी मौजूद थे और मुरुगन ने उन्हें भी कार्यालय में बंद कर दिया. मुरुगन और उसके अन्य साथियों की मांग पेयजल की भारी कमी के लिए एक स्थायी समाधान और नहर के पानी की उचित निकासी थी.

इस दौरान मुरुगन ने कहा कि दो साल से नेय्यर बांध का पानी वेंगनूर ग्राम पंचायत तक नहीं पहुंच रहा है. किसान व मोहल्ले के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुरुगन ने कई बार अपनी बंदूक निकाली थी और इससे वहां मौजूद लोग कई बार डर और दहशत में आ गए थे.

पढ़ें: Alcohol Dance In Gujarat: हाथों में शराब की बोतल और 'पीले-पीले ओ मोरे राजा...' गाने की धुन, पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर कराया डांस

बताया जा रहा है कि यह सिलसिला घंटों तक चलता रहा. इस बीच, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुरुगन को समझाना शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने उसे शांत कराया और उसकी बंदूक जब्त कर ली. इसके बाद मुरुगन को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि यह एक एयर गन थी.

केरल में बंदूकधारी युवक का हंगामा

त्रिवेंद्रम: केरल के त्रिवेंद्रम में पीने के पानी की कमी का हवाला देकर युवाओं ने बंदूक के बल पर घंटों प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरविला का मूल निवासी मुरुगन नाम का व्यक्ति सुबह करीब 11 बजे अपनी कमर पर एक पिस्टल लगाकर वेंगनूर मिनी सिविल स्टेशन पहुंचा. उसके हाथ में एक तख्ती थी, जिसमें ग्राम पंचायत कार्यालय को बंद करने की मांग की गई थी, जो नहर के पानी को छोड़ने में विफल रहा है.

यहां पहुंचने के बाद मुरुगन ने मिनी सिविल स्टेशन के गेट पर ताला लगा दिया, जो वह अपने साथ लेकर आया था. इस दौरान सिविल स्टेशन के कार्यालय में कर्मचारियों के साथ-साथ अपने काम से आए आम लोग भी मौजूद थे और मुरुगन ने उन्हें भी कार्यालय में बंद कर दिया. मुरुगन और उसके अन्य साथियों की मांग पेयजल की भारी कमी के लिए एक स्थायी समाधान और नहर के पानी की उचित निकासी थी.

इस दौरान मुरुगन ने कहा कि दो साल से नेय्यर बांध का पानी वेंगनूर ग्राम पंचायत तक नहीं पहुंच रहा है. किसान व मोहल्ले के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुरुगन ने कई बार अपनी बंदूक निकाली थी और इससे वहां मौजूद लोग कई बार डर और दहशत में आ गए थे.

पढ़ें: Alcohol Dance In Gujarat: हाथों में शराब की बोतल और 'पीले-पीले ओ मोरे राजा...' गाने की धुन, पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर कराया डांस

बताया जा रहा है कि यह सिलसिला घंटों तक चलता रहा. इस बीच, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुरुगन को समझाना शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने उसे शांत कराया और उसकी बंदूक जब्त कर ली. इसके बाद मुरुगन को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि यह एक एयर गन थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.