ETV Bharat / bharat

प्रेमिका का बदला लेने के लिए मेडिकल छात्रों के लैपटॉप चोरी कर रहा था एक शख्स - laptops of medical students

अपनी प्रेमिका की खातिर मेडिकल के विद्यार्थियों से पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए एक व्यक्ति उनका लैपटॉप चुराता था. एक मेडिकल विद्यार्थी की शिकायत पर पुलिस ने इस शख्स को सलेम से गिरफ्तार किया.

laptop
laptop
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 6:58 PM IST

कन्नूर (केरल) : लैपटॉप की चोरी करने में किसी चोर को महारत हासिल होना कोई असामान्य बात नहीं है लेकिन अपनी प्रेमिका की खातिर मेडिकल के विद्यार्थियों से पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए उनका लैपटॉप चुराना सुनने में अजीब लग सकता है.

एक चोर के इस अजीबो-गरीब मकसद का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने पड़ोस के तमिलनाडु से इंजीनियरिंग के एक छात्र, 25 वर्षीय तमिल सेल्वम को सोमवार को यहां परियरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से हाल में हुई लैपटॉप चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया.

अस्पताल के स्नातकोत्तर मेडिकल विद्यार्थी की शिकायत पर पुलिस ने इस शख्स को सलेम से गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने विभिन्न राज्यों में सैकड़ों मेडिकल विद्यार्थियों के लैपटॉप चुराए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, उसके बयान के मुताबिक, उसे और उसकी प्रेमिका को 2015 में अपने गृह राज्य में कुछ मेडिकल विद्यार्थियों से समस्या हुई थी.

उन्होंने बताया, मेडिकल समुदाय के कुछ लोगों ने उसकी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था और तभी से सेल्वम मेडिकल छात्रों को निशाना बना रहा था. उसने ऐसा दावा किया है.

पढ़ें :- 7 अबॉर्शन के बाद प्रेमिका ने जताई शादी करने की इच्छा, प्रेमी ने दिया जहर

ऐसा बताया गया कि उसका मकसद मेडिकल छात्रों की कीमती वस्तुओं को चुराकर और उन्हें बेचकर उनको मानसिक परेशानी देना था.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बताया है कि वह चोरी के सिलसिले में अन्य राज्यों में भी पुलिस की हिरासत में रहा है.

उन्होंने कहा, हमें पक्का नहीं पता है कि उसके दावे कितने सच हैं. हमें पहले चीजों को प्रमाणित करना होगा. हम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर और ब्योरों के खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे जेल भेज दिया.

(पीटीआई-भाषा)

कन्नूर (केरल) : लैपटॉप की चोरी करने में किसी चोर को महारत हासिल होना कोई असामान्य बात नहीं है लेकिन अपनी प्रेमिका की खातिर मेडिकल के विद्यार्थियों से पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए उनका लैपटॉप चुराना सुनने में अजीब लग सकता है.

एक चोर के इस अजीबो-गरीब मकसद का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने पड़ोस के तमिलनाडु से इंजीनियरिंग के एक छात्र, 25 वर्षीय तमिल सेल्वम को सोमवार को यहां परियरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से हाल में हुई लैपटॉप चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया.

अस्पताल के स्नातकोत्तर मेडिकल विद्यार्थी की शिकायत पर पुलिस ने इस शख्स को सलेम से गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने विभिन्न राज्यों में सैकड़ों मेडिकल विद्यार्थियों के लैपटॉप चुराए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, उसके बयान के मुताबिक, उसे और उसकी प्रेमिका को 2015 में अपने गृह राज्य में कुछ मेडिकल विद्यार्थियों से समस्या हुई थी.

उन्होंने बताया, मेडिकल समुदाय के कुछ लोगों ने उसकी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था और तभी से सेल्वम मेडिकल छात्रों को निशाना बना रहा था. उसने ऐसा दावा किया है.

पढ़ें :- 7 अबॉर्शन के बाद प्रेमिका ने जताई शादी करने की इच्छा, प्रेमी ने दिया जहर

ऐसा बताया गया कि उसका मकसद मेडिकल छात्रों की कीमती वस्तुओं को चुराकर और उन्हें बेचकर उनको मानसिक परेशानी देना था.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बताया है कि वह चोरी के सिलसिले में अन्य राज्यों में भी पुलिस की हिरासत में रहा है.

उन्होंने कहा, हमें पक्का नहीं पता है कि उसके दावे कितने सच हैं. हमें पहले चीजों को प्रमाणित करना होगा. हम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर और ब्योरों के खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे जेल भेज दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.