ETV Bharat / bharat

Pack of Lions on Streets: गुजरात के अमरेली में सड़कों पर घूमता नजर आया शेरों का झुंड, शिकार न मिलने पर गया वापस - शेरों का एक झुंड

गुजरात के अमरेली जिले में राजुला के कोवाया स्थित औद्योगिक इकाइयों में एक बार फिर से शेर विचरण करते नजर आ रहे हैं. यहां निजी सीमेंट कंपनी के ट्रकों की पार्किंग में रात के समय करीब पांच शेर शिकार की तलाश में घूमते नजर आए. ये सभी शेर कैमरे में कैद हो गए. लेकिन कोई शिकार न पाकर, पांचों शेर वापस चले गए.

A herd of lions roaming the streets in Gujarat
गुजरात में सड़कों पर घूमता शेरों का झुंड
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:35 PM IST

गुजरात में सड़कों पर घूमता शेरों का झुंड

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में इन दिनों शेरों का एक झुंड घूमता हुआ नजर आ रहा है. शेरों के इस झुंड को जिले अलग-अलग इलाकों में देखा गया है. कुछ दिनों पहले ही इस झुंड का सड़क पर घूमते हुए एक वीडियो सामने आया था. अब इस बार इन शेरों के झुंड को जिले के औद्योगिक क्षेत्र में देखा गया है. इलाकाई लोगों का कहना है कि इस औद्योगिर इलाके में शेरों की आवाजाही पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा बढ़ गई है.

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बार फिर राजुला के पास निजी सीमेंट कंपनी के ट्रकों की पार्किंग में एक साथ घूमते हुए पांच शेरों को देखा गया. अमरेली जिले के बृहदगीर क्षेत्र के तौर पर जाना जाने वाला राजुला पंथक, पिछले कुछ वर्षों से शेरों के एक नए ठिकाने के तौर पर पहचाना जा रहा है. ऐसी औद्योगिक इकाइयों में शेरों की मौजूदगी यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खतरनाक तो है ही, साथ-साथ यह घटना शेरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद चिंताजनक है.

सीमेंट फैक्ट्री में पांचों शेरों द्वारा काफी समय गुजारने के बाद आखिरकार सभी शेर एक बार फिर बिना कोई शिकार पाए राजस्व क्षेत्र में लौट गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी राजुला तालुका के ज्यादातर गांवों में शेर की मौजूदगी की खबर लगातार मिलती रही है. रामपुर गांव में भी कुछ शेर रात के समय शिकार की तलाश में इधर-उधर घूमते देखे गए. हालांकि देखा जाए तो इन शेरों ने किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है.

पढ़ें: Seven Death in Jharkhand: झारखंड में हाथियों के टेरर से लोग परेशान, दो दिनों में 7 लोगों की ली जान

इससे पहले भी राजुला पंथक की सीमेंट फैक्ट्री में शेरों की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है. इस क्षेत्र में एक साल के दौरान शेर दुर्घटनाओं की घटनाएं भी सामने आई हैं. शेरों की मौत भले ही पूर्व में रेल व सड़क हादसों में हुई हो, लेकिन अब राजुला के पास सीमेंट फैक्ट्री में शेरों की आवाजाही हादसे का कारण बन सकती है.

गुजरात में सड़कों पर घूमता शेरों का झुंड

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में इन दिनों शेरों का एक झुंड घूमता हुआ नजर आ रहा है. शेरों के इस झुंड को जिले अलग-अलग इलाकों में देखा गया है. कुछ दिनों पहले ही इस झुंड का सड़क पर घूमते हुए एक वीडियो सामने आया था. अब इस बार इन शेरों के झुंड को जिले के औद्योगिक क्षेत्र में देखा गया है. इलाकाई लोगों का कहना है कि इस औद्योगिर इलाके में शेरों की आवाजाही पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा बढ़ गई है.

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बार फिर राजुला के पास निजी सीमेंट कंपनी के ट्रकों की पार्किंग में एक साथ घूमते हुए पांच शेरों को देखा गया. अमरेली जिले के बृहदगीर क्षेत्र के तौर पर जाना जाने वाला राजुला पंथक, पिछले कुछ वर्षों से शेरों के एक नए ठिकाने के तौर पर पहचाना जा रहा है. ऐसी औद्योगिक इकाइयों में शेरों की मौजूदगी यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खतरनाक तो है ही, साथ-साथ यह घटना शेरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद चिंताजनक है.

सीमेंट फैक्ट्री में पांचों शेरों द्वारा काफी समय गुजारने के बाद आखिरकार सभी शेर एक बार फिर बिना कोई शिकार पाए राजस्व क्षेत्र में लौट गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी राजुला तालुका के ज्यादातर गांवों में शेर की मौजूदगी की खबर लगातार मिलती रही है. रामपुर गांव में भी कुछ शेर रात के समय शिकार की तलाश में इधर-उधर घूमते देखे गए. हालांकि देखा जाए तो इन शेरों ने किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है.

पढ़ें: Seven Death in Jharkhand: झारखंड में हाथियों के टेरर से लोग परेशान, दो दिनों में 7 लोगों की ली जान

इससे पहले भी राजुला पंथक की सीमेंट फैक्ट्री में शेरों की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है. इस क्षेत्र में एक साल के दौरान शेर दुर्घटनाओं की घटनाएं भी सामने आई हैं. शेरों की मौत भले ही पूर्व में रेल व सड़क हादसों में हुई हो, लेकिन अब राजुला के पास सीमेंट फैक्ट्री में शेरों की आवाजाही हादसे का कारण बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.