मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गई है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग लगी और वहीं तक सीमित रही और आगे नहीं फैल पाई.
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नागपुर के अस्पताल में लगी आग से दुखी हूं. साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
दूसरी ओर गृहमंत्री ने ट्वीट किया, 'नागपुर के एक अस्पताल में आग लगने के समाचार से अत्यंत दुखी हूं. मैं दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
पढ़ें - संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
वहीं इस संबंध में पुलिस ने कहा कि अस्पताल को खाली करा लिया गया है. अस्पताल में लगभग 27 रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया था. हम अब उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकते.