ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : वाम गठबंधन के 'बुरे दिन'

author img

By

Published : May 2, 2021, 5:02 PM IST

पश्चिम बंगाल में वाम गठबंधन लगातार 34 सालों तक शासन में रहा. लेकिन आज वह कहीं नजर नहीं आ रहा है. वाम दलों ने इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, उसके बावजूद उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. 1967 से लेकर आज तक इनकी कैसी स्थिति रही, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

हैदराबाद : जिस प. बंगाल में वाम पार्टियों की तूती बोला करती थी, जहां 34 साल तक लगातार शासन किया, आज उसका नामोनिशान मिटता हुआ नजर आ रहा है. रूझानों की बात करें, तो वाम गठबंधन को मात्र दो सीटें मिलती हुई दिख रहीं हैं. 2006 में इसी गठबंधन को 176 सीटें मिली थीं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लेफ्ट ने इस बार अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, उसने कांग्रेस को अपना साथी बनाया. इंडियन सेक्युलर फ्रंट से समझौता किया. फिर भी उन्हें कहीं भी सफलता हासिल नहीं हुई. यह बताता है कि लेफ्ट पार्टी, उनके सिद्धान्त और उनकी नीतियां आज की जमीनी राजनीति से कितने कटे हुए हैं. कहने के लिए लेफ्ट के नेता जरूर ये कह रहे हैं कि उन्होंने केरल में लगातार सत्ता में वापसी की है. लेकिन यह तो दिल को बहलाने जैसी बात होगी.

वाम दलों ने प. बंगाल में 1972-2006 तक लगातार राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Etv Bharat
वाम समर्थक

2011 में 34 सालों बाद वाम दलों की सरकार चली गई. ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने राज्य में सरकार बनाई. उसके बाद लेफ्ट कभी संभल नहीं सका. एक नजर.

साल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेजीतप्रतिशतकिसकी बनी सरकार
19671354318.11

यूनाइटेड फ्रंट

1969978019.97
197124111332.86
19722081427.45कांग्रेस
197722417835.46

वाम गठबंधन

198220917438.49
198721318736.30
199121318936.87
199621715737.92
200121114336.59
200621217637.13
20112134030.08टीएमसी
20161482620.05टीएमसी
202117702 टीएमसी

हैदराबाद : जिस प. बंगाल में वाम पार्टियों की तूती बोला करती थी, जहां 34 साल तक लगातार शासन किया, आज उसका नामोनिशान मिटता हुआ नजर आ रहा है. रूझानों की बात करें, तो वाम गठबंधन को मात्र दो सीटें मिलती हुई दिख रहीं हैं. 2006 में इसी गठबंधन को 176 सीटें मिली थीं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लेफ्ट ने इस बार अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, उसने कांग्रेस को अपना साथी बनाया. इंडियन सेक्युलर फ्रंट से समझौता किया. फिर भी उन्हें कहीं भी सफलता हासिल नहीं हुई. यह बताता है कि लेफ्ट पार्टी, उनके सिद्धान्त और उनकी नीतियां आज की जमीनी राजनीति से कितने कटे हुए हैं. कहने के लिए लेफ्ट के नेता जरूर ये कह रहे हैं कि उन्होंने केरल में लगातार सत्ता में वापसी की है. लेकिन यह तो दिल को बहलाने जैसी बात होगी.

वाम दलों ने प. बंगाल में 1972-2006 तक लगातार राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Etv Bharat
वाम समर्थक

2011 में 34 सालों बाद वाम दलों की सरकार चली गई. ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने राज्य में सरकार बनाई. उसके बाद लेफ्ट कभी संभल नहीं सका. एक नजर.

साल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेजीतप्रतिशतकिसकी बनी सरकार
19671354318.11

यूनाइटेड फ्रंट

1969978019.97
197124111332.86
19722081427.45कांग्रेस
197722417835.46

वाम गठबंधन

198220917438.49
198721318736.30
199121318936.87
199621715737.92
200121114336.59
200621217637.13
20112134030.08टीएमसी
20161482620.05टीएमसी
202117702 टीएमसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.