तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में 90 वर्षीय दादी को उसकी दो पोतियों के द्वारा आग लगाकर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पोतियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 3 मई को तिरुनेलवेली जिले के पेट्टई के अधम नगर में सड़क पर कूड़े के ढेर में जला हुआ शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिले के सरकारी अस्पताल में भेजा था. यहां पर डॉक्टरों ने शव की जांच के बाद पाया कि मृतक एक बूढ़ी औरत थी.
वहीं जांच के क्रम में पुलिस ने अधम नगर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के खंगाला. कई फुटेज को देखने के बाद उन्होंने एक ऑटो चाल की पहचान की जो इस घटना से जुड़ा था. पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. शव की पहचान सुब्बम्मल (90) के रूप में हुई. वहीं उसकी पोती मरियम्माल और कृष्मापेरी मैरी के द्वारा देखभाल किए जाने की बात सामने आई.
इस दौरान पता चला कि उनकी पोतियों को दादी बोझ लगने लगीं. इस पर दोनों पोतियों ने दादी को मौत के घाट उतारने का फैसला ले लिया. जांच में पता चला कि दोनों पोतियां अधम नगर गई थीं और अपनी वहीं अपनी दादी को पेट्रोल डालकर जला दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें - केरल: व्यक्ति ने पत्नी और बेटी को जलाया, खुद भी आग लगाकर दी जान