हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया (77th Independence Day celebrations). रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक (एमडी) विजयेश्वरी चेरुकुरी (Ramoji Film City Managing Director Vijayeswari Cherukuri) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके तुरंत बाद राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.
यूकेएमएल के डायरेक्टर शिवरामकृष्ण और रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचआर प्रेसिडेंट अटलुरी गोपालराव इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में रामोजी ग्रुप के विभिन्न विभागों के प्रमुखों, अधीनस्थों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया.
पूरी फिल्म सिटी में देशभक्ति की भावना के बीच खुशी और उत्सव का माहौल था. एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस शानदार कार्यक्रम के लिए मंच सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था. पूरी फिल्म सिटी को इस अवसर के लिए सजाया गया था.
गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होने का गौरव प्राप्त है. रामोजी फिल्म सिटी अपने अनूठे अनुभव के लिए बहुत सारे आगंतुकों को आकर्षित करती है. हर्ष और उल्लास के दृश्यों के बीच, फिल्म सिटी अपने आप में देशभक्ति और राष्ट्र-निर्माण की भावना भी रखती है, जो साल भर स्पष्ट रहती है क्योंकि आरएफसी की अधिकतर महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगा लहराता रहता है.