ETV Bharat / bharat

वाराणसी में मालगाड़ी के 7 वैगन पटरी से उतरे, रेलवे लाइन छतिग्रस्त, तेज आवाज से सहम गए यात्री - मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतरे

कैंट रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक मालगाड़ी बेपटरी (goods train derail in varanasi) हो गई. हादसे में मालगाड़ी के सात वैगन डिरेल हो गए. इससे एक रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 5:14 PM IST

वाराणसी में मालगाड़ी बेपटरी हो गई.

वाराणसी : जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. इससे हुए शोर से स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए. यात्रियों में कुछ देर तक अफरातफरी मची रही. मालगाड़ी मध्य प्रदेश के सतना से प्रयागराज होते हुए देवरिया जा रही थी. मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

रेलवे की टीम वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है.
रेलवे की टीम वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है.

प्लेटफॉर्म तीन से गुजर रही थी मालगाड़ी : रेल प्रशासन के मुताबिक एक मालगाड़ी सीमेंट लेकर मध्य प्रदेश के सतना से निकली थी. मालगाड़ी प्रयागराज होते हुए देवरिया जा रही थी. मालगाड़ी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजर रही थी. इस दौरान अचानक एक के बाद एक करके मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. आवाज इतनी तेज थी कि स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री सहम गए. हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद रेल अधिकारी और एआरटी की टीम पटरी से उतरे वैगन को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुट गए.

एक के बाद एक करके सात वैगन पटरी से उतर गए.
एक के बाद एक करके सात वैगन पटरी से उतर गए.
हादसे के बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.
हादसे के बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.

कुछ ट्रेनों को रोका गया : अधिकारियों ने बताया कि वैगन संख्या 20, 21, 22, 23, 26, 27 और 29 पटरी से उतरे हैं. वहीं कैंट स्टेशन के लोहता छोर के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कुछ ट्रेनें रोक दी गईं हैं. इससे यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्टेशन निदेशक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनों का आवागमन सुचारू करने में जुट गए हैं. रेलवे प्रशासन के अनुसार इस हादसे के बाद से एक लाइन दोपहर 12.40 से बाधित है. इस लाइन पर काम जारी है. इसे जल्द शुरू करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सेकंड फेज के रोपवे का प्लान तैयार, अब गंगा पार करने के लिए भी मिलेगा लाभ

IIT-BHU गोबर और गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय, भारत सरकार ने दी जिम्मेदारी

वाराणसी में मालगाड़ी बेपटरी हो गई.

वाराणसी : जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. इससे हुए शोर से स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए. यात्रियों में कुछ देर तक अफरातफरी मची रही. मालगाड़ी मध्य प्रदेश के सतना से प्रयागराज होते हुए देवरिया जा रही थी. मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

रेलवे की टीम वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है.
रेलवे की टीम वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है.

प्लेटफॉर्म तीन से गुजर रही थी मालगाड़ी : रेल प्रशासन के मुताबिक एक मालगाड़ी सीमेंट लेकर मध्य प्रदेश के सतना से निकली थी. मालगाड़ी प्रयागराज होते हुए देवरिया जा रही थी. मालगाड़ी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजर रही थी. इस दौरान अचानक एक के बाद एक करके मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. आवाज इतनी तेज थी कि स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री सहम गए. हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद रेल अधिकारी और एआरटी की टीम पटरी से उतरे वैगन को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुट गए.

एक के बाद एक करके सात वैगन पटरी से उतर गए.
एक के बाद एक करके सात वैगन पटरी से उतर गए.
हादसे के बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.
हादसे के बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.

कुछ ट्रेनों को रोका गया : अधिकारियों ने बताया कि वैगन संख्या 20, 21, 22, 23, 26, 27 और 29 पटरी से उतरे हैं. वहीं कैंट स्टेशन के लोहता छोर के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कुछ ट्रेनें रोक दी गईं हैं. इससे यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्टेशन निदेशक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनों का आवागमन सुचारू करने में जुट गए हैं. रेलवे प्रशासन के अनुसार इस हादसे के बाद से एक लाइन दोपहर 12.40 से बाधित है. इस लाइन पर काम जारी है. इसे जल्द शुरू करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सेकंड फेज के रोपवे का प्लान तैयार, अब गंगा पार करने के लिए भी मिलेगा लाभ

IIT-BHU गोबर और गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय, भारत सरकार ने दी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.