ETV Bharat / bharat

यूक्रेन से अब तक 6000 भारतीयों को स्वदेश लाया गया: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन - रूस के सैन्य अभियान

रूस के सैन्य अभियान (Russian military operations) से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे 20000 भारतीयों में से अब तक 6000 को स्वदेश लाया जा चुका है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (Union Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Union Minister Muraleedharan
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन (Union Minister Muraleedharan) ने कहा कि यूक्रेन से अब तक 6000 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बाकी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी कोशिशें कर रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग 20000 विद्यार्थी/नागरिक फंसे हुए थे. उनमें से 4000 को 24 फरवरी से पहले भारत लाया गया था. वहीं 2000 अन्य छात्र-छात्राओं को मंगलवार तक वापस लाया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे बाकी भारतीयों को भी निकालने के प्रयास जारी हैं. मुरलीधरन ने कहा कि चूंकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की संख्या काफी अधिक है, लिहाजा उन्हें भारत लाने के लिए रक्षा विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों-रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया की मदद से भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालकर भारत लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट: 31 विमानों से 6300 से अधिक भारतीयों की स्वदेश वापसी

यह भी पढ़ें- तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. शिवसेना के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन गंगा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुरलीधरन ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है. यह भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से संबंधित है। नाम पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. पुणे में मुरलीधरन ने यूक्रेन में फंसे कुछ विद्यार्थियों के माता-पिता से मुलाकात भी की.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन (Union Minister Muraleedharan) ने कहा कि यूक्रेन से अब तक 6000 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बाकी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी कोशिशें कर रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग 20000 विद्यार्थी/नागरिक फंसे हुए थे. उनमें से 4000 को 24 फरवरी से पहले भारत लाया गया था. वहीं 2000 अन्य छात्र-छात्राओं को मंगलवार तक वापस लाया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे बाकी भारतीयों को भी निकालने के प्रयास जारी हैं. मुरलीधरन ने कहा कि चूंकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की संख्या काफी अधिक है, लिहाजा उन्हें भारत लाने के लिए रक्षा विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों-रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया की मदद से भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालकर भारत लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट: 31 विमानों से 6300 से अधिक भारतीयों की स्वदेश वापसी

यह भी पढ़ें- तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. शिवसेना के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन गंगा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुरलीधरन ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है. यह भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से संबंधित है। नाम पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. पुणे में मुरलीधरन ने यूक्रेन में फंसे कुछ विद्यार्थियों के माता-पिता से मुलाकात भी की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.