बेलगाम/बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के रामदुर्ग तालुक के चिप्पलकट्टी गांव में महालक्ष्मी मंदिर की 60 वर्षीय मादा हाथी 'सुधा' की आज बीमारी के कारण मौत हो गई. सुधा पिछले एक महीने से बीमार चल रही थी.
वृद्धावस्था की बीमारियों के बावजूद वह पैर में गंभीर चोट से पीड़ित थी. हालांकि हाथी का लगातार इलाज किया जा रहा था लेकिन सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. इस हाथी को 1975 में महालक्ष्मी मंदिर लाया गया था. सुधा ने विभिन्न राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लिया था.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: दशहरा मेला में अचानक हुई आतिशबाजी, घबराया गया हाथी
चिप्पलकट्टी गांव के श्रद्धालु और लोगों ने अपने प्रिय हाथी के निधन पर उसे अश्रुपूर्ण विदाई दी. वहीं रामदुर्ग तालुक के अन्य गांवों के लोग भी सुधा को अंतिम सम्मान देने के लिए चिप्पलकट्टी गांव पहुंचे. इसीक्रम में रामदुर्ग विधायक महादेवप्पा यादवदा, बेलगाम जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अंतिम सम्मान दिया.