ETV Bharat / bharat

भारत में आज 5जी सेवा शुरू, 5जी के बाद क्या बदलेगा? - PM Modi launches 5G services

भारत में आज से 5जी सेवाओं का शुभारंभ कर दिया गया. इससे संचार के क्षेत्र में एक नई क्रांति के साथ -साथ कई बड़े बदलाव भी होंगे.

5g service launches in india today what will change after 5g
भारत में आज 5जी सेवा शुरू, 5जी के बाद क्या बदलेगा?
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया. जियो और एयरटेल भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च करने वाली पहली कंपनियां होंगी. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही 5G सर्विस मिलेगी. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. देश में बड़ी बेसब्री से इस सेवा का इंतजार किया जा रहा था.

5G सेवाएं: भारत में 5G का ट्रायल पूरा हो चुका है. 5G कॉल की टेस्टिंग सफल रही है. 5G से वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग दोनों सेवाओं का परीक्षण किया गया. इन तमाम तैयारियों के बीच भारत में मोबाइल नेटवर्क का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है. इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि इस सेवा से संचार क्षेत्र में क्या बदलाव होंगे. वहीं, 5G सेवा को लेकर भारत की क्या स्थिति है. भारत के पड़ोसी देशों और दुनियाभर में क्या चल रहा है. किन देशों में यह सेवा पहले शुरू हो चुकी है.

इन देशों में पहले से है 5G: विश्व के कई विकसित देशों में पहले से 5जी सेवा चालू है. वहीं, कई ऐसे देश भी हैं जहां इसके बारे में विचार ही कर रहे हैं. यूरोपीय देशों में शामिल फ्रांस और जर्मनी में 5G सेवा पहले से ही चालू है. इन देशों ने बहुत पहले ही 5जी सर्विस पर काम शुरू कर दिया था. इस सेवा का लाभ काफी समय पहले से ले रहे हैं. यूरोपीय देशों के अलावा दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली, कनाडा और कुछ अफ्रीकी देशों में 5जी सर्विस चालू है. अगर पूरी तरह से चालू नहीं भी है तो बड़े हिस्से में इसका नेटवर्क काम कर रहा है. यहां तक कि रूस में भी 5G सेवा शुरू है.

5जी से ये बदलाव होंगे: देश में 5G सेवा के शुरू होने के बाद अब ग्राहकों को बेहतर संचार सुविधा मिल सकेगा. कॉल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. कॉल की आवाज साफ होगी. वहीं, वीडियो कॉलिंग में भी काफी सुधार होगा. हाई क्वालिटी का वीडियो मिल सकेगा. इंटरनेट यूजर्स मूवी और अन्‍य चीजों को चुटकियों में डाउनलोड कर सकेंगे. टीवी प्रोग्राम, मल्‍टीमीडिया आदि हाई क्‍वालिटी में देख पाएंगे. 5जी से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि तमाम क्षेत्रों में क्रांति आ सकती है. 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में भी एक उम्मीद की किरण दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत

दिसंबर 2023 तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी जियो की 5जी सेवा: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी. जियो इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने की कवायद में जुटी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया. जियो और एयरटेल भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च करने वाली पहली कंपनियां होंगी. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही 5G सर्विस मिलेगी. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. देश में बड़ी बेसब्री से इस सेवा का इंतजार किया जा रहा था.

5G सेवाएं: भारत में 5G का ट्रायल पूरा हो चुका है. 5G कॉल की टेस्टिंग सफल रही है. 5G से वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग दोनों सेवाओं का परीक्षण किया गया. इन तमाम तैयारियों के बीच भारत में मोबाइल नेटवर्क का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है. इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि इस सेवा से संचार क्षेत्र में क्या बदलाव होंगे. वहीं, 5G सेवा को लेकर भारत की क्या स्थिति है. भारत के पड़ोसी देशों और दुनियाभर में क्या चल रहा है. किन देशों में यह सेवा पहले शुरू हो चुकी है.

इन देशों में पहले से है 5G: विश्व के कई विकसित देशों में पहले से 5जी सेवा चालू है. वहीं, कई ऐसे देश भी हैं जहां इसके बारे में विचार ही कर रहे हैं. यूरोपीय देशों में शामिल फ्रांस और जर्मनी में 5G सेवा पहले से ही चालू है. इन देशों ने बहुत पहले ही 5जी सर्विस पर काम शुरू कर दिया था. इस सेवा का लाभ काफी समय पहले से ले रहे हैं. यूरोपीय देशों के अलावा दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली, कनाडा और कुछ अफ्रीकी देशों में 5जी सर्विस चालू है. अगर पूरी तरह से चालू नहीं भी है तो बड़े हिस्से में इसका नेटवर्क काम कर रहा है. यहां तक कि रूस में भी 5G सेवा शुरू है.

5जी से ये बदलाव होंगे: देश में 5G सेवा के शुरू होने के बाद अब ग्राहकों को बेहतर संचार सुविधा मिल सकेगा. कॉल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. कॉल की आवाज साफ होगी. वहीं, वीडियो कॉलिंग में भी काफी सुधार होगा. हाई क्वालिटी का वीडियो मिल सकेगा. इंटरनेट यूजर्स मूवी और अन्‍य चीजों को चुटकियों में डाउनलोड कर सकेंगे. टीवी प्रोग्राम, मल्‍टीमीडिया आदि हाई क्‍वालिटी में देख पाएंगे. 5जी से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि तमाम क्षेत्रों में क्रांति आ सकती है. 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में भी एक उम्मीद की किरण दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत

दिसंबर 2023 तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी जियो की 5जी सेवा: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी. जियो इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने की कवायद में जुटी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

Last Updated : Oct 1, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.