रांची : झारखंड के देवघर जिले में साइबर अपराध में कथित संलिप्तता के आरोप में 14 सितंबर, 2020 से 28 मई, 2021 के बीच 579 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड के अलावा 28.26 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
देवघर के एसपी अश्विनी कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके कब्जे से 1,027 मोबाइल फोन, 1,577 सिम कार्ड, 467 एटीएम कार्ड, 23 लैपटॉप, 94 पासबुक, 77 चेक बुक, 76 दोपहिया, 27 चार पहिया वाहन और अन्य सामान जब्त किया गया है. इसके अलावा, उनके कब्जे से 28.26 लाख रुपये भी बरामद किए गए.
कुछ विशेष मामलों का उल्लेख करते हुए, एसपी ने कहा कि 21 वर्षीय मुकुल मिर्धा को पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने और हिमाचल प्रदेश कैडर की एक महिला आईपीएस अधिकारी के एटीएम कार्ड के बारे में पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. वह फोन पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.
आईपीएस अधिकारी ने झारखंड ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली के माध्यम से देवघर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इसी तरह, एसपी ने कहा कि 20 वर्षीय सराफत अंसारी को हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी को ठगने और ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से 6,565 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें- कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' शुरू
एसपी ने बताया कि गुमला में तैनात एक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार से तीन लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में ललन कुमार मंडल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह मोहनपुर के पूर्व मुखिया गंगाधर रजक से 1.05 लाख रुपये ठगने के मामले में शुभम मंडल नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.