ETV Bharat / bharat

पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट - पीएम केयर्स फंड

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

पीएम केयर्स फंड
पीएम केयर्स फंड
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पीएम केयर्स फंड से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने के लिए फंड के आवंटन की मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश की दिशा में यह कदम उठाया गया है.

पीएमओ ने बताया कि पीएम ने निर्देश दिया है कि इन प्लांट्स को जल्द से जल्द कार्यात्मक बनाया जाना चाहिए. ये समर्पित ऑक्सीजन संयंत्र विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. इनकी खरीद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी.

पीएमओ के मुताबिक, जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित करने के पीछे मूल उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा हो.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करेगी. इसके अलावा, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा के लिए 'टॉप अप' के रूप में काम करेगी.

यह भी पढ़ें- लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

पीएमओ के मुताबिक, इस तरह की प्रणाली यह सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी कि जिलों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े और कोरोना रोगियों और अन्य रोगियों को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति तक पहुंच हो.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पीएम केयर्स फंड से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने के लिए फंड के आवंटन की मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश की दिशा में यह कदम उठाया गया है.

पीएमओ ने बताया कि पीएम ने निर्देश दिया है कि इन प्लांट्स को जल्द से जल्द कार्यात्मक बनाया जाना चाहिए. ये समर्पित ऑक्सीजन संयंत्र विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. इनकी खरीद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी.

पीएमओ के मुताबिक, जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित करने के पीछे मूल उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा हो.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करेगी. इसके अलावा, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा के लिए 'टॉप अप' के रूप में काम करेगी.

यह भी पढ़ें- लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

पीएमओ के मुताबिक, इस तरह की प्रणाली यह सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी कि जिलों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े और कोरोना रोगियों और अन्य रोगियों को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति तक पहुंच हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.