लुधियाना : पंजाब पुलिस को एंटी-ड्रग ड्राइव के तहत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ कर करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद किए.
मेरठ में छापेमारी कर पुलिस ने 67 लाख नशीली गोलियों की खेप बरामद की है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 54 करोड़ रुपये है. ये ऐसी गोलियां हैं जो सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल की जा सकती हैं.
पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह बरामदगी मार्च में गिरफ्तार अनूप नाम के आरोपी की निशानदेही पर हुई है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि लुधियाना में लगभग 54 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के साथ यह सबसे बड़ी बरामदगी है.
पढ़ें- कोरोना : पंजाब में कई तरह के प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद
उन्होंने बताया कि 15 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, जबकि इस मामले में पूछताछ जारी है और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.