ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्रः कोरोना का कहर, 10 दिन में परिवार के पांच सदस्यों की मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के माधा तहसील अंतर्गत तेम्भुरनी में एक परिवार के 5 सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई. मात्र 10 दिन में इस परिवार को कोरोना ने तबाह कर दिया. अब इस परिवार में एक सदस्य और एक 16 महीने का बच्चा जीवित रह गए हैं.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:56 PM IST

कोरोना का ऐसा कहर
कोरोना का ऐसा कहर

मुंबई : देशभर में कोरोना (Corona) का कहर इस कदर छाया है कि देखते ही देखते इस बीमारी ने आंखों के सामने कितनों की जान ले ली. एक ऐसी ही दुखद घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से सामने आई है, जहां कोरोना ने 10 दिन के भीतर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली.

माधा तहसील अंतर्गत तेम्भुरनी का एक परिवार कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) था, लेकिन परिवार के सात सदस्यों में से पांच की कोरोना से एक के बाद एक मौत हो गई. अब इस परिवार में बस 16 महीने का बच्चा और एक सदस्य भैय्या शेख जीवित रह गए हैं. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छाया है.

जानकारी के मुताबिक, भैय्या शेख (Bhaiyya Shaikh) के पिता हनीफ मौला शेख (Hanif Maula Shaikh) (68) अप्रैल में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने जब जांच कराई, तब सभी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद सभी इलाजरत थे, लेकिन दुर्भाग्य से 27 अप्रैल को हनीफ शेख की मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद मां इल्लाला हनीफ शेख (Illala Hanif Shaikh) (61) की भी एक मई को कोरोना से मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः निजी अस्पतालों से वैक्सीन वापस लेगी पंजाब सरकार, चौतरफा घिरने के बाद यू-टर्न

पिता और माता की मृत्यु के बाद पांच मई को उनके भाई इकबाल हनीफ शेख (Iqbal Hanif Shaikh) (31) और सौतेली मां रुखसाना हनीफ शेख (Rukhsana Hanif Shaikh) (55) की भी कोरोना से मौत हो गई.

छह मई को भैय्या की पत्नी अरिजिता (Arijita) (24) की भी इस बीमारी से मृत्यु हो गई और अपने पीछे 16 माह के बच्चे और पति भैय्या शेख को छोड़ गई.

कोरोना की दूसरी लहर से इस तरह न जाने कितने परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

मुंबई : देशभर में कोरोना (Corona) का कहर इस कदर छाया है कि देखते ही देखते इस बीमारी ने आंखों के सामने कितनों की जान ले ली. एक ऐसी ही दुखद घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से सामने आई है, जहां कोरोना ने 10 दिन के भीतर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली.

माधा तहसील अंतर्गत तेम्भुरनी का एक परिवार कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) था, लेकिन परिवार के सात सदस्यों में से पांच की कोरोना से एक के बाद एक मौत हो गई. अब इस परिवार में बस 16 महीने का बच्चा और एक सदस्य भैय्या शेख जीवित रह गए हैं. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छाया है.

जानकारी के मुताबिक, भैय्या शेख (Bhaiyya Shaikh) के पिता हनीफ मौला शेख (Hanif Maula Shaikh) (68) अप्रैल में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने जब जांच कराई, तब सभी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद सभी इलाजरत थे, लेकिन दुर्भाग्य से 27 अप्रैल को हनीफ शेख की मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद मां इल्लाला हनीफ शेख (Illala Hanif Shaikh) (61) की भी एक मई को कोरोना से मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः निजी अस्पतालों से वैक्सीन वापस लेगी पंजाब सरकार, चौतरफा घिरने के बाद यू-टर्न

पिता और माता की मृत्यु के बाद पांच मई को उनके भाई इकबाल हनीफ शेख (Iqbal Hanif Shaikh) (31) और सौतेली मां रुखसाना हनीफ शेख (Rukhsana Hanif Shaikh) (55) की भी कोरोना से मौत हो गई.

छह मई को भैय्या की पत्नी अरिजिता (Arijita) (24) की भी इस बीमारी से मृत्यु हो गई और अपने पीछे 16 माह के बच्चे और पति भैय्या शेख को छोड़ गई.

कोरोना की दूसरी लहर से इस तरह न जाने कितने परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.