ETV Bharat / bharat

₹425 Crore Drugs Caught In Ahmedabad: ईरानी नौका से ₹425 करोड़ की हेरोइन बरामद, 5 गिरफ्तार - Five Iranian citizens arrested

इंडियन कोस्ट गार्ड और एटीएस ने एक बड़े ऑपरेशन में 5 ईरानी को ₹425 करोड़ के ड्रग्स के साथ पकड़ा है. गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Ahmedabad
Ahmedabad
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:53 PM IST

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी. नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया. विज्ञप्ति में कहा गया, 'रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया.

Ahmedabad
गुजरात तट से ईरानी नौका से ₹425 करोड़ की हेरोइन बरामद.

भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया. इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया. इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Bail to Sushil Kumar: ओलंपियन सुशील कुमार को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

ड्रग्स और सभी व्यक्तियों की आगे की जांच के लिए चालक दल के सदस्यों और नाव को ओखा बंदरगाह ले जाया गया है. गुजराती टीएस और भारतीय तट रक्षक को विशिष्ट इनपुट मिले थे कि कुछ ईरानी एक नाव के माध्यम से नशीले पदार्थों के साथ भारत में प्रवेश करने के लिए भारतीय जल क्षेत्र के पास पहुंच गए हैं, जिसके आधार पर तटरक्षक बल ने आईसीजीएस मिराम्बेन और आईसीजीएस अभीक जहाजों के माध्यम से समुद्र में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी. नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया. विज्ञप्ति में कहा गया, 'रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया.

Ahmedabad
गुजरात तट से ईरानी नौका से ₹425 करोड़ की हेरोइन बरामद.

भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया. इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया. इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Bail to Sushil Kumar: ओलंपियन सुशील कुमार को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

ड्रग्स और सभी व्यक्तियों की आगे की जांच के लिए चालक दल के सदस्यों और नाव को ओखा बंदरगाह ले जाया गया है. गुजराती टीएस और भारतीय तट रक्षक को विशिष्ट इनपुट मिले थे कि कुछ ईरानी एक नाव के माध्यम से नशीले पदार्थों के साथ भारत में प्रवेश करने के लिए भारतीय जल क्षेत्र के पास पहुंच गए हैं, जिसके आधार पर तटरक्षक बल ने आईसीजीएस मिराम्बेन और आईसीजीएस अभीक जहाजों के माध्यम से समुद्र में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.