ETV Bharat / bharat

गांधीनगर: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 46 भक्त गिरफ्तार - कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में

गुजरात के दो गांवों में हाल ही में कोविड-19 ख़त्म करने के लिए धार्मिक जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने कहा कि गांव के लोगों का मानना था कि उनके स्थानीय देवता पर जल चढ़ाने से कोरोना वायरस का खात्मा हो सकता है.

गुजरात
गुजरात
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:47 AM IST

Updated : May 7, 2021, 10:58 AM IST

गांधीनगर : कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर लागू पाबंदियों के बीच गुजरात के गांधीनगर जिले के एक गांव में कथित तौर पर इस महामारी को खत्म करने के लिए निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के संबंध में पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

धार्मिक जुलूस निकालने के आरोप में 46 लोग गिरफ्तार

कोरोना महामारी से मचे तांडव के बीच हाल ही में गुजरात के गांधीनगर जिले के दो गांवों के लोगों ने अंधविश्वास के चलते कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. अब पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं में कार्रवाई की गई है. गांधीनगर जिले के एक गांव में धार्मिक जुलूस निकालने के लिए पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ग्रामीणों ने कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने बिना मॉस्क के व सोशल डिस्टेंसिंग के भाग लिया. पुलिस ने सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामल दर्ज किया था.

पढ़ें- कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने डॉक्टरों ने बनाया डांस वीडियो

मामले में 46 लोग गिरफ्तार
दरअसल, कोरोनोवायरस महामारी बलियादेव महाराज भगवान का श्राप था, यह मानते हुए गांधीनगर के दभौड़ा में रायपुर गांव के लोगों ने भगवान के धार्मिक आयोजन में भाग लिया. इस दौरान न तो कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया और न ही मॉस्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. पुलिस ने इस मामले में 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोविड नियमों को दरकिनार कर निकाला जुलूस
इस बारे में उप पुलिस अधीक्षक एम के राणा ने बताया कि बुधवार को गांधीनगर के रायपुर गांव में निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान सभी कोविड-19 के रोकथाम मानदंडों का उल्लंघन किया गया था. गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में लगभग 100 पुरुष और महिलाएं, जिनमें से कई बिना मास्क के थे, गांव में एक जुलूस में भाग लेते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- झारखंड : चतरा जिले के इन गांवों में युवाओं की नहीं हो रही शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

कोरोना के खात्मे के लिए निकाली कलश यात्रा
इस आयोजन में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थीं, वहीं कई ढोल बजाते हुए जुलूस में शामिल थे. इस सिलसिले में 46 को गिरफ्तार करने के साथ ही बजाने वाले सभी वाद्ययंत्र को जब्त कर लिया गया है. इस आयोजन के लिए किसी के द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

सिर पर जल कलश रख निकाला जुलूस
इसी तरह की एक घटना तीन मई को अहमदाबाद के सानंद के नवपुरा और निदरा गांव में हुई थी. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर पानी के बर्तन लिए हुए एक स्थानीय मंदिर में एक जुलूस निकाला था. इस भरोसे पर यह जुलूस निकाला गया था कि मंदिर में अपने देवता पर जल चढ़ाने से कोविड ​-19 का खात्मा होगा.

गांधीनगर : कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर लागू पाबंदियों के बीच गुजरात के गांधीनगर जिले के एक गांव में कथित तौर पर इस महामारी को खत्म करने के लिए निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के संबंध में पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

धार्मिक जुलूस निकालने के आरोप में 46 लोग गिरफ्तार

कोरोना महामारी से मचे तांडव के बीच हाल ही में गुजरात के गांधीनगर जिले के दो गांवों के लोगों ने अंधविश्वास के चलते कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. अब पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं में कार्रवाई की गई है. गांधीनगर जिले के एक गांव में धार्मिक जुलूस निकालने के लिए पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ग्रामीणों ने कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने बिना मॉस्क के व सोशल डिस्टेंसिंग के भाग लिया. पुलिस ने सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामल दर्ज किया था.

पढ़ें- कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने डॉक्टरों ने बनाया डांस वीडियो

मामले में 46 लोग गिरफ्तार
दरअसल, कोरोनोवायरस महामारी बलियादेव महाराज भगवान का श्राप था, यह मानते हुए गांधीनगर के दभौड़ा में रायपुर गांव के लोगों ने भगवान के धार्मिक आयोजन में भाग लिया. इस दौरान न तो कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया और न ही मॉस्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. पुलिस ने इस मामले में 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोविड नियमों को दरकिनार कर निकाला जुलूस
इस बारे में उप पुलिस अधीक्षक एम के राणा ने बताया कि बुधवार को गांधीनगर के रायपुर गांव में निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान सभी कोविड-19 के रोकथाम मानदंडों का उल्लंघन किया गया था. गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में लगभग 100 पुरुष और महिलाएं, जिनमें से कई बिना मास्क के थे, गांव में एक जुलूस में भाग लेते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- झारखंड : चतरा जिले के इन गांवों में युवाओं की नहीं हो रही शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

कोरोना के खात्मे के लिए निकाली कलश यात्रा
इस आयोजन में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थीं, वहीं कई ढोल बजाते हुए जुलूस में शामिल थे. इस सिलसिले में 46 को गिरफ्तार करने के साथ ही बजाने वाले सभी वाद्ययंत्र को जब्त कर लिया गया है. इस आयोजन के लिए किसी के द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

सिर पर जल कलश रख निकाला जुलूस
इसी तरह की एक घटना तीन मई को अहमदाबाद के सानंद के नवपुरा और निदरा गांव में हुई थी. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर पानी के बर्तन लिए हुए एक स्थानीय मंदिर में एक जुलूस निकाला था. इस भरोसे पर यह जुलूस निकाला गया था कि मंदिर में अपने देवता पर जल चढ़ाने से कोविड ​-19 का खात्मा होगा.

Last Updated : May 7, 2021, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.