आगरा : जिले के मलपुरा इलाके के गांव कबूलपुर में एक ग्रामीण के मकान के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान रविवार की देर रात जेसीबी से बड़ा पत्थर टकरा गया. लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो वह भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमा निकली. प्रतिमा तकरीबन 400 साल पुरानी बताई जा रही है. सोमवार की तड़के ग्रामीणों की भीड़ पूजा-पाठ के लिए पहुंच गई. पुरातत्व विभाग की टीम आज प्रतिमा की जांच के लिए गांव में जाएगी.
ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत कबूलपुर में भगवानदास पुत्र दयाराम के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. रविवार की देर रात इसके लिए जेसीबी से खेत में मिट्टी की खुदाई कराई जा रही थी. भगवान दास ने बताया कि रविवार की देर रात अचानक जेसीबी से कोई बड़ा पत्थर टकरा गया. नजदीक जाकर देखा तो वह भगवान शिव और माता पार्वती की प्राचीन प्रतिमा थी. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
प्रतिमा लगभग 400 साल पुरानी लग रही है. यह दोमुखी है. देर रात के अलावा सोमवार की सुबह से ही लोग प्राचीन प्रतिमा की पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. लोग प्रतिमा को गंगाजल से धोकर भजन-कीर्तन भी कर रहे हैं. ग्रामीण पप्पू सिंह, नवाब सिंह कुशवाहा, मुन्नालाल ने बताया कि सबसे पहले वे खेत में पहुंचे थे. प्रतिमा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जगदीश कुशवाहा, महेंद्र सिंह कुशवाहा, संजू कुशवाहा, विष्णु, प्रहलाद, हरिओम, जयवीर, राकेश सहित आदि ग्रामीणों के अनुसार गांव कबूलपुर में आज से 500 वर्ष पहले राजा कलिंगा का राज हुआ करता था. राजा कलिंगा पूजा में बहुत विश्वास रखते थे. राजा के महल के किनारे बाणगंगा बहती थी. राजा कलिंगा का महल आज भी गांव कबूलपुर में खंडहर हालात में पड़ा है.
यह भी पढ़ें : आगरा मेट्रो ट्रेन की डिपो में टेस्टिंग शुरू, यूं दौड़ी ट्रेन, देखें वीडियो