लाहौर : पाकिस्तान में टिकटॉक बनाने वाली महिला से बदसलूकी का यह मामला 14 अगस्त का है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
वायरल वीडियो में सैकड़ों युवकों को एक लड़की को हवा में उछालते, फेंकते, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और उसके साथ छेड़छाड़ करते देखा गया. उन्होंने उसकी सलवार भी उतार दी.
अधिकारियों ने बताया कि लाहौर पुलिस ने ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक YouTuber लड़की को कथित रूप से परेशान करने और छेड़छाड़ करने वाले 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के की बात कही. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके उत्पीड़न और छेड़छाड़ के वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस लड़की के पास पहुंची और उसे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए राजी किया. उन्होंने कहा कि लड़की अभी भी सदमे में है और स्वतंत्रता दिवस पर उसके साथ जो हुआ उसे बताते हुए उसकी आंखों में आंसू आ गए.
उसने प्राथमिकी में कहा कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए आजादी चौक गए थे. हम क्लिप की शूटिंग कर रहे थे जब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया.
लगातार उनकी संख्या बढ़ती गई. संदिग्धों को मुझे परेशान करता देखकर, मीनार-ए-पाकिस्तान पार्क के सुरक्षा गार्ड ने केंद्रीय द्वार खोल दिया ताकि उसे अंदर जाने दिया जा सके. जब मैं गेट पार करके पार्क में गई तो संदिग्ध मेरे पीछे आए.
उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में फेंक दिया. उन्होंने मेरी टीम के सदस्यों को भी पीटा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. कहा कि यह सब एक घंटे तक जारी रहा.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली महिला के कपड़े फाड़े, प्राथमिकी दर्ज
उसने आरोप लगाया कि इस शर्मनाक घटना के दौरान उसका सेल फोन, एक सोने की अंगूठी और 150,000 पीकेआर की नकदी भी छीन ली गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो फुटेज की मदद से संदिग्धों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसे हुई फसाद की शुरुआत!
सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें थीं कि लड़की दो झंडे ले जा रही थी. एक पाकिस्तानी और एक भारतीय. वह दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस के संबंध में अपने टिकटोक वीडियो क्लिप के लिए उनका इस्तेमाल करने के पहुंची थी. इसी बात पर भीड़ में से किसी ने आपत्ति जताई और बाद में यह घटना हो गई.