डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर से सटे पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 युवकों की मौत हो गई. चारों युवक डूंगरपुर निवासी थे. घटना की सूचना पर मृतकों के गांव में भी मातम का माहौल है. चारों के शव मोडासा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आग देखते ही देखते ही इतनी भीषण हो गई कि फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस कारण डूंगरपुर निवासी चार युवकों की जलकर मौत हो गई.
-
#UPDATE | Gujarat: Four people died after a massive fire broke out at a firecracker company in the Aravalli district. Although we have received information that only four people were inside, still rescue operation is underway: SP Sanjay Kharat, Aravalli district
— ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPDATE | Gujarat: Four people died after a massive fire broke out at a firecracker company in the Aravalli district. Although we have received information that only four people were inside, still rescue operation is underway: SP Sanjay Kharat, Aravalli district
— ANI (@ANI) April 20, 2023#UPDATE | Gujarat: Four people died after a massive fire broke out at a firecracker company in the Aravalli district. Although we have received information that only four people were inside, still rescue operation is underway: SP Sanjay Kharat, Aravalli district
— ANI (@ANI) April 20, 2023
पढ़ें. Sisters Burnt Alive : छप्पर में आग लगने से दो बहनों की जलकर मौत, घर में मचा कोहराम
हादसे में इनकी हुई मौत : पटाखा फैक्ट्री में आग के कारण बांसिया निवासी अजय (21) पुत्र खेमराज कोटेड, गेंजी निवासी ललित (42) पुत्र गैबीलाल ननोमा, गुंडलारा निवासी हरीश गोदा (21) ओर रामलाल गोदा (25) की मौत हो गई. मोडासा पुलिस ने चारों के शव मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं. शुक्रवार को उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उनके शवों को गांव लाया जाएगा. घटना की खबर मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजन भी मोडासा के लिए निकल गए हैं.