अहमदाबादः विराटनगर इलाके की दिव्यप्रभा सोसायटी में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. इस घटना के बाद से परिवार का मुखिया विनोद मराठी गायब है. पुलिस ने इस मामले की जांच लिए कई टीमें बनाई है. घटना के बाद से आस पास रह रहे लोगों में दहशत है.
जांच में शामिल हुई एफएसएल टीम
पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डिटेल से भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड की भी मदद लेगी. अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विनोद मराठी पर शक है कि उसने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की हत्या की है.
पुलिस को चार लोगों की हत्या की आशंका
सोसायटी में एक घर में 4 लोगों के शव मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. मरने वालों में एक बुजुर्ग, महिला और दो बच्चे शामिल हैं. शुरुआती जांच में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत होने की बात सामने आई है. विनोद मराठी फिलहाल फरार है.
बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी
सोसायटी के एक घर से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को घर में चार शव मिले. पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस को शक है कि चारों लोगों की हत्या की गयी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घरेलू झगड़े के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- लुधियाना बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह के घर पर NIA का छापा
शवों की पहचान हुई
शवों की पहचान सोनल मराठी, प्रगति मराठी, गणेश मराठी और सुभद्र मराठी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो खतरनाक हथियारों इनकी हत्या की गयी. बताया जाता है कि घर के मुखिया विनोद मराठी ने पहले भी सास के साथ झगडा किया था और उन्हें छड़ी मारी थी.