नई दिल्ली : कोविड-19 टीकाकरण अभियान (covid 19 vaccination campaign) में 21 जून से उल्लेखनीय तेजी आयी है और आठ दिनों में करीब 4.61 करोड़ खुराकें दी गयी (About 4.61 crore doses were given in eight days) हैं, जो इराक (4.02 करोड़), कनाडा (3.77 करोड़), सऊदी अरब (3.48 करोड़) और मलेशिया (3.23 करोड़) की आबादी से भी अधिक है. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal, Joint Secretary, Ministry of Health) ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि औसतन प्रतिदिन 57.68 लाख खुराकें दी गयीं, जो फिनलैंड (55.41 लाख), नॉर्वे (54.21 लाख) और न्यूजीलैंड (48.22 लाख) की आबादी से अधिक हैं. देश में 21 जून से प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण के नए संशोधित दिशानिर्देश (New revised guidelines for vaccination) के मुताबिक, केंद्र देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीका खरीदेगा.
नए दिशानिर्देश के अनुसार, टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादन को प्रोत्साहित करने और नए टीकों को प्रोत्साहित करने के लिए घरेलू टीका निर्माताओं (domestic vaccine manufacturer) को भी निजी अस्पतालों को सीधे टीके उपलब्ध (Vaccines available directly to private hospitals) कराने का विकल्प दिया गया है. यह उनके मासिक उत्पादन का 25 प्रतिशत होगा. अग्रवाल ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र की करीब 49 फीसद आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है.
पढ़ें- जानिए, देश में कितने लाेगाें को लग चुका है कोरोना टीका
अग्रवाल ने बताया कि 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग के करीब 59.7 करोड़ लोगों में से 15 फीसदी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. सरकार ने कहा कि देश में अभी तक कुल 33.1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
अग्रवाल ने बताया कि 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ. एक मई से 24 जून के बीच 56 फीसदी खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 44 फीसदी खुराक शहरी क्षेत्रों में लगाई गई.
सरकार ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है, जिनमें से 42 फीसद लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. 10 मई को कोविड-19 के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 85 फीसद की कमी आई है.
(भाषा)