ETV Bharat / bharat

केरल में मां ने अपने ही 36 दिन के बच्चे को कुएं में फेंक कर मार डाला, अपराध कबूला - New Born Baby Death

New Born Baby Death Case : केरल के तिरुवनंतपुरम में एक महिला के द्वारा अपने जिगर के टुकड़े की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस इस संबंध केस दर्ज जांच में जुटी है. New Born Baby Death

Mother kills her own 36 day old baby in Kerala
केरल में मां ने अपने ही 36 दिन के बच्चे को मार डाला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 10:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम के पोथेनकोड में 36 दिन के नवजात का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले में मृत नवजात की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर मां ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद सुरिता मंजुमाला स्थित अपने घर पर ही रह रही थी. इसी बीच मंगलवार की रात को उसने अपने पति साजी को बताया कि बच्चा लापता हो गया है. बाद में साजी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा की गई खोजबीन के दौरान कुएं के पास बच्चे को ढकने वाला तौलिया मिला. इसके बाद अग्निशमन और बचाव अधिकारियों ने शव को कुएं से बरामद किया . इस संबंध में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की पूछताछ के दौरान मृत नवजात की मां सुरिता ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है. उसने कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी. वहीं बच्चे को किडनी की बीमारी थी और जन्म से ही उसका वजन भी कम था. सुरिता ने पुलिस को बताया कि वह बीमार बच्चे को नहीं पाल सकती थी.

बता दें कि हाल ही इसी तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें केरल के ही त्रिशूर में शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि एडक्कलाथुर के काइपराम्बु निवासी 38 वर्षीय अनिल ने अपनी ही मां को मार डाला. आरोपी उस वक्त शराब या किसी नशीली दवा के नशे में था. उसने अपनी मां चंद्रनाथी पर हमला करने के साथ ही हथियार से काट डाला था.

ये भी पढ़ें - Woman throws child: महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे खिड़की से बाहर फेंका

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम के पोथेनकोड में 36 दिन के नवजात का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले में मृत नवजात की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर मां ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद सुरिता मंजुमाला स्थित अपने घर पर ही रह रही थी. इसी बीच मंगलवार की रात को उसने अपने पति साजी को बताया कि बच्चा लापता हो गया है. बाद में साजी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा की गई खोजबीन के दौरान कुएं के पास बच्चे को ढकने वाला तौलिया मिला. इसके बाद अग्निशमन और बचाव अधिकारियों ने शव को कुएं से बरामद किया . इस संबंध में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की पूछताछ के दौरान मृत नवजात की मां सुरिता ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है. उसने कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी. वहीं बच्चे को किडनी की बीमारी थी और जन्म से ही उसका वजन भी कम था. सुरिता ने पुलिस को बताया कि वह बीमार बच्चे को नहीं पाल सकती थी.

बता दें कि हाल ही इसी तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें केरल के ही त्रिशूर में शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि एडक्कलाथुर के काइपराम्बु निवासी 38 वर्षीय अनिल ने अपनी ही मां को मार डाला. आरोपी उस वक्त शराब या किसी नशीली दवा के नशे में था. उसने अपनी मां चंद्रनाथी पर हमला करने के साथ ही हथियार से काट डाला था.

ये भी पढ़ें - Woman throws child: महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे खिड़की से बाहर फेंका

Last Updated : Dec 27, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.