तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम के पोथेनकोड में 36 दिन के नवजात का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले में मृत नवजात की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर मां ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद सुरिता मंजुमाला स्थित अपने घर पर ही रह रही थी. इसी बीच मंगलवार की रात को उसने अपने पति साजी को बताया कि बच्चा लापता हो गया है. बाद में साजी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा की गई खोजबीन के दौरान कुएं के पास बच्चे को ढकने वाला तौलिया मिला. इसके बाद अग्निशमन और बचाव अधिकारियों ने शव को कुएं से बरामद किया . इस संबंध में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस की पूछताछ के दौरान मृत नवजात की मां सुरिता ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है. उसने कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी. वहीं बच्चे को किडनी की बीमारी थी और जन्म से ही उसका वजन भी कम था. सुरिता ने पुलिस को बताया कि वह बीमार बच्चे को नहीं पाल सकती थी.
बता दें कि हाल ही इसी तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें केरल के ही त्रिशूर में शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि एडक्कलाथुर के काइपराम्बु निवासी 38 वर्षीय अनिल ने अपनी ही मां को मार डाला. आरोपी उस वक्त शराब या किसी नशीली दवा के नशे में था. उसने अपनी मां चंद्रनाथी पर हमला करने के साथ ही हथियार से काट डाला था.
ये भी पढ़ें - Woman throws child: महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे खिड़की से बाहर फेंका