पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Girls Higher Secondary School) में प्रधानाचार्य समेत 35 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुंछ जिले की मण्डी तहसील के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य समेत 35 छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं.
गौरतलब है कि राजौरी में हाल ही में हुए कोरोना टेस्ट के दौरान भी स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
लेकिन फिर जब इन बच्चों का RTPCR परीक्षण किया गया, तो वे कोरोना नेगेटिव पाए गए. बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संबंध में पुंछ के शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी 35 छात्र व एक स्कूल प्राचार्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की.
पढ़ें : दिल्ली सरकार ने घटाए कोरोना टेस्ट के रेट, 24 घंटे में देनी होगी रिपोर्ट
उनके मुताबिक अगले पांच दिनों तक स्कूल बंद रहेगा व इस संबंध में आदेश भी जारी किए जाएंगे. छात्राओं के RTPCR टेस्ट के बाद ही प्रशासन स्कूल फिर से खोलने के आदेश जारी करेगा.