इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (Corona in indore) ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. बीते दिनों से मिल रही राहत अब आफत बनकर बरसने लगी है. गुरुवार को अकेले इंदौर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले महू आर्मी एरिया (Mhow Army Area) के 30 मरीज हैं, जो सभी सैनिक हैं.
सभी सैनिक बाहर ट्रेनिंग करके आए
मिली जानकारी के मुताबिक सभी सैनिक बाहर से ट्रेनिंग (Army Training Center) करके आए हैं. इनमें से पांच दो दिन पहले यानी बुधवार को संक्रमित मिले थे, इसके बाद शेष लोग भी बीमार हो गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद सीएमएचओ बीएस सैत्या व उनकी टीम ने महू पहुंचकर सभी के सैंपल लिए. हालांकि किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं.
वहीं, गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 13 बताई गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजीटिविटी दर (Mp Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और 10 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. खास बात यह है मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Mp Vaccination Campaign) के बावजूद इंदौर में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.
16 जून के बाद पहली बार मिले 32 संक्रमित
दूसरी लहर के दरमियान कोरोना संक्रमण के कम होते केसों में जून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी. अंतिम बार 16 जून को इंदौर में 34 संक्रमित मिले थे. उसके बाद आज एक साथ 32 संक्रमित मिले हैं.