नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के निदेशक पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं. उल्लेखनीय है देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं.
निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है. उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा,तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी. पी. पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों को चयनित करने के लिए चार सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति किस दिन बैठक करेगी, इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है. समिति के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह हैं.
पढ़ें: ओमीक्रोन हल्का संक्रमण, घबराएं नहीं, सतर्क रहें : दिल्ली एम्स निदेशक
एक सूत्र ने कहा, समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे, जिसके बाद इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. एम्स के संकाय प्रकोष्ठ ने नये निदेशक की भर्ती के लिए 29 नवंबर को विज्ञापन जारी किया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी.
पीटीआई-भाषा