ETV Bharat / bharat

झारखंड की 30 लड़कियां तमिलनाडु में फंसी, अभिभावकों ने बेटियों की घर वापसी की लगाई गुहार

रोजगार के लिए तमिलनाडु गई गोमिया की 30 लड़कियां अब वहीं फंस गईं हैं (30 girls from Jharkhand trapped in Tamil Nadu). इन लड़कियों के अभिभावक परेशान हो रहे हैं और उन्होंने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से बात की है. पूर्व विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें वापस ले आया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:20 PM IST

बोकारो: झारखंड की 30 लड़कियों तमिलनाडु में फंस गई हैं (30 girls from Jharkhand trapped in Tamil Nadu). इन लड़कियों ने तेनुघाट के आईटीआई भवन में दीनदयाल उपाध्याय कौशल मेगा स्किल सेंटर में प्रशिक्षण लिया था. प्रशिक्षण के बाद इन लड़कियों को तमिलनाडु भेजा गया था. तमिलनाडु में फंसी गोमिया की 30 लड़कियों के अभिभावक अब अपनी बेटियों के लिए घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में फंसे झारखंड के मज़दूर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार से मांगी मदद

अभिभावकों ने गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे सभी लोग गोमिया के गरीब तबके के लोग हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे, इसी चाह में वे सब अपनी बेटियों को प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित करने के लिए भेजा था. तीन महीने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण केंद्र से ही रोजगार के लिए चयनित लड़कियों को तमिलनाडु भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

पिछले कुछ दिनों से लड़कियों को अपने अभिभावकों से बात करने नहीं दिया जा रहा है. लड़कियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए हैं. वे सब तमिलनाडु में किस हालत में हैं, इस बात को लेकर सभी अभिभावक चिंतित हैं. बेटियों की घर वापसी को लेकर प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन इस पर अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है.
वहीं, मामला संज्ञान में आते ही पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट के प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर वहां के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सभी लड़कियों को जल्द सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.

बोकारो: झारखंड की 30 लड़कियों तमिलनाडु में फंस गई हैं (30 girls from Jharkhand trapped in Tamil Nadu). इन लड़कियों ने तेनुघाट के आईटीआई भवन में दीनदयाल उपाध्याय कौशल मेगा स्किल सेंटर में प्रशिक्षण लिया था. प्रशिक्षण के बाद इन लड़कियों को तमिलनाडु भेजा गया था. तमिलनाडु में फंसी गोमिया की 30 लड़कियों के अभिभावक अब अपनी बेटियों के लिए घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में फंसे झारखंड के मज़दूर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार से मांगी मदद

अभिभावकों ने गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे सभी लोग गोमिया के गरीब तबके के लोग हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे, इसी चाह में वे सब अपनी बेटियों को प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित करने के लिए भेजा था. तीन महीने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण केंद्र से ही रोजगार के लिए चयनित लड़कियों को तमिलनाडु भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

पिछले कुछ दिनों से लड़कियों को अपने अभिभावकों से बात करने नहीं दिया जा रहा है. लड़कियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए हैं. वे सब तमिलनाडु में किस हालत में हैं, इस बात को लेकर सभी अभिभावक चिंतित हैं. बेटियों की घर वापसी को लेकर प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन इस पर अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है.
वहीं, मामला संज्ञान में आते ही पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट के प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर वहां के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सभी लड़कियों को जल्द सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.