काेलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और केंद्रीय मंत्रियाें पर जमकर निशाना साधा है. उन्हाेंने आराेप लगाया कि केंद्रीय मंत्रियाें ने चुनाव के दाैरान न जाने कितने कराेड़ रुपये पानी की तरह बहाया है. एक साजिश के तहत सभी केंद्रीय मंत्रियाें ने बंगाल का लगातार दाैरा किया और हाेटल, फ्लाइट पर कराेड़ाें रुपये खर्च किए. उन्हाेंने चुनाव आयाेग में भी सुधार की बात कही.
ममता ने कहा, केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया, मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए.
उन्हाेंने स्पष्ट कहा है कि सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होना चाहिए था, लेकिन केंद्र सरकार नए संसद भवन, प्रधानमंत्री के आवास आदि पर 50,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
भारी बहुमत के साथ तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभालने वाली ममता दीदी ने पीएम माेदी पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल से भेदभाव करने का भी आराेप लगाया है. साथ ही उन्हाेंने कहा कि शपथ लेने 24 घंटे के भीतर ही राज्य में केंद्रीय टीम भेज दिया गया है. साथ ही उन्हाेंने बंगाल में झूठी खबरें और झूठी वीडियाे फैलाने का भी आराेप लगाया है.
उन्हाेंने यहां तक कह दिया कि भाजपा जनादेश काे स्वीकार नहीं कर पा रही है.
इसे भी पढ़ें : असम का नया मुख्यमंत्री कौन, दिल्ली में मंथन जारी
विधानसभा में अपना वक्तव्य रखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए 30, 000 कराेड़ कुछ भी नहीं.