ETV Bharat / bharat

Bihar News : रील्स बनाने के चक्कर में गई जान, 3 लड़कों की नदी में डूबने से मौत - etv bharat

रील्स बनाना पहले लोगों का शौक था लेकिन आज एक नशा बन चुका है. यह नशा लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहा है. मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां नदी में रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar News
Bihar News
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 3:19 PM IST

मोतिहारी: बिहार में बारिश के चलते सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में युवाओं और किशोरों को किसी बात का होश नहीं. किशोर नदियों के किनारे यूट्यूब के लिए बढ़िया रील्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से सामने आया है.

पढ़ें- Reel बनाने का जानलेवा शौक: बिहार के खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान

रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत: पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में तीन किशोर रील्स बनाने पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

"रील्स बनाने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है. तीनों की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है."- पुलिस अधिकारी

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत: ऐसे में यूट्यूब के लिए रील्स बनाने के चक्कर में तीनों नाबालिग लड़कों ने अपनी जान गंवा दी. मृतकों की पहचना मंजीत कुमार (14 वर्षीय), प्रिस कुमार (14 वर्षीय) और पीयूष कुमार (15 वर्षीय) के रूप में हुई है. तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रील्स बना रहे थे. इसी दौरान ऊंचे स्थान पर तीनों पहुंच गए.

एक दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबे: बारिश की वजह से जमीन में फिसलन थी, जिसके कारण एक दोस्त नदी में जा गिरा. उसे बचाने के चक्कर में दो दोस्त भी नदी में उतर गए और तीनों डूब गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एसीडीआरएफ ने लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार शाम को नदी से तीनों शवों को बरामद किया.

नदियों के किनारे ना जाने की अपील: घटना के बाद टिकुलिया गांव में मातम पसर गया है. तीन किशोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मोतिहारी के एसडीएम श्रेष्ठ सुमन ने लोगों से नदियों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है.

"नदियों में पानी बढ़ गया है, इस कारण लोग नदियों में जाने से बचें. बारिश में सावधानी बरतें."- श्रेष्ठ सुमन,एसडीएम

उफान पर नदियां..बरतें सावधानी: बिहार में पिछले 1 सप्ताह से मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. राज्यभर में मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो रही है. बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों के जलजस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कोसी और बागमती उफान पर हैं लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे हैं.

ऐसे में मौसम विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. नदियों के पास जाने से बचना चाहिए. साथ ही तटीय इलाके के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

मोतिहारी: बिहार में बारिश के चलते सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में युवाओं और किशोरों को किसी बात का होश नहीं. किशोर नदियों के किनारे यूट्यूब के लिए बढ़िया रील्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से सामने आया है.

पढ़ें- Reel बनाने का जानलेवा शौक: बिहार के खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान

रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत: पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में तीन किशोर रील्स बनाने पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

"रील्स बनाने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है. तीनों की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है."- पुलिस अधिकारी

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत: ऐसे में यूट्यूब के लिए रील्स बनाने के चक्कर में तीनों नाबालिग लड़कों ने अपनी जान गंवा दी. मृतकों की पहचना मंजीत कुमार (14 वर्षीय), प्रिस कुमार (14 वर्षीय) और पीयूष कुमार (15 वर्षीय) के रूप में हुई है. तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रील्स बना रहे थे. इसी दौरान ऊंचे स्थान पर तीनों पहुंच गए.

एक दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबे: बारिश की वजह से जमीन में फिसलन थी, जिसके कारण एक दोस्त नदी में जा गिरा. उसे बचाने के चक्कर में दो दोस्त भी नदी में उतर गए और तीनों डूब गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एसीडीआरएफ ने लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार शाम को नदी से तीनों शवों को बरामद किया.

नदियों के किनारे ना जाने की अपील: घटना के बाद टिकुलिया गांव में मातम पसर गया है. तीन किशोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मोतिहारी के एसडीएम श्रेष्ठ सुमन ने लोगों से नदियों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है.

"नदियों में पानी बढ़ गया है, इस कारण लोग नदियों में जाने से बचें. बारिश में सावधानी बरतें."- श्रेष्ठ सुमन,एसडीएम

उफान पर नदियां..बरतें सावधानी: बिहार में पिछले 1 सप्ताह से मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. राज्यभर में मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो रही है. बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों के जलजस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कोसी और बागमती उफान पर हैं लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे हैं.

ऐसे में मौसम विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. नदियों के पास जाने से बचना चाहिए. साथ ही तटीय इलाके के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.