ETV Bharat / bharat

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत, ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ियां जला कर सो रहे थे - Bahadurgarh Latest Hindi news

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ियां जल कर तीनों लोग आराम कर रहे थे. मृतकों में 2 व्यक्ति उत्तराखंड से तो एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

3 people died due to suffocation in Bahadurgarh
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:32 PM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत

झज्जर: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे की सभी खिड़कियां बंद कर रखी थी और अंदर लकड़ियां जलाकर आराम कर रहे थे. सुबह के समय जब तीनों कमरे से बाहर नहीं आए तो ठेकेदार ने आकर देखा कि वह दम तोड़ चुके हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. (3 people died due to suffocation in Bahadurgarh)

बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनेश, कल्लू और सैफिजुल मेहेना के रूप में हुई है. मुनेश और कल्लू उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मुंडाखेरा गांव के रहने वाले थे तो वहीं सैफिजुल मेहेना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला था. ये सभी बहादुरगढ़ की एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16 स्थित योकोहामा टायर फैक्ट्री में काम करते थे और कसार गांव में किराए में कमरा रह रहे थे. इसी कमरे में शाम के समय काम खत्म करने के बाद तीनों आराम कर रहे थे. कमरे में ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जलाई गई थी. सुबह तीनों के शव कमरे से बरामद हुए हैं. (3 people died in Bahadurgarh )

थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दम घुटने से मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कार सवार 2 लोगों की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत

झज्जर: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे की सभी खिड़कियां बंद कर रखी थी और अंदर लकड़ियां जलाकर आराम कर रहे थे. सुबह के समय जब तीनों कमरे से बाहर नहीं आए तो ठेकेदार ने आकर देखा कि वह दम तोड़ चुके हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. (3 people died due to suffocation in Bahadurgarh)

बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनेश, कल्लू और सैफिजुल मेहेना के रूप में हुई है. मुनेश और कल्लू उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मुंडाखेरा गांव के रहने वाले थे तो वहीं सैफिजुल मेहेना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला था. ये सभी बहादुरगढ़ की एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16 स्थित योकोहामा टायर फैक्ट्री में काम करते थे और कसार गांव में किराए में कमरा रह रहे थे. इसी कमरे में शाम के समय काम खत्म करने के बाद तीनों आराम कर रहे थे. कमरे में ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जलाई गई थी. सुबह तीनों के शव कमरे से बरामद हुए हैं. (3 people died in Bahadurgarh )

थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दम घुटने से मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कार सवार 2 लोगों की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.