ETV Bharat / bharat

ओडिशा: तुलसी पहाड़ में मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर, हथियार जब्त

मालकानिगिर एसपी ने बताया कि डीबीएफ और एसओजी के जवानों की कंबिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोली चली जिसमें तीन माओवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा बिछाए गए लैंडमाइन के विस्फोट से दो जवान भी घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिये स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है.

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:11 PM IST

ओडिशा
ओडिशा

मालकानगिरि : ओडिशा के मालकानगिरि (Malkangiri of Odisha) जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (encounter) के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ मैथिली थानांतगर्त तुलसी पहाड़ियों के पास हुई. उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उनके पास से एक एसएलआर (SLR) और एस इंसास राइफल जब्त किया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों ने इलाके में कंबिंग ऑपरेशन (combing operation) तेज कर दी है.

मालकानिगिर एसपी ने बताया कि डीबीएफ और एसओजी के जवानों की कंबिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोली चली जिसमें तीन माओवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया.

दूसरी तरफ, मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा बिछाए गए लैंडमाइन के विस्फोट से दो जवान भी घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिये स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि तुलसी पहाड़ियों में माओवादी कैम्प लगाए जाने की खबर पाने के बाद एसओजी और डीबीएफ जवानों ने मालकानगिरि एसपी प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में सोमवार की रात से कंबिंग ऑपरेशन शुरू कर दी थी. मंगलवार सुबह कंबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और माओवादी आमने-सामने हुए. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान माओ नेता सुनील सहित अन्य कुछ माओ नेताओं ने गोलीबारी की थी. वहीं, मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक महिला माओवादी की लाश समेत कुछ अत्याधुनिक हथियार जब्त किये गये हैं.

खबर लिखे जाने तक कंबिंग ऑपरेशन जारी रखी गई थी तथा पुलिस जवानों के लौटने के बाद ही अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

मालकानगिरि : ओडिशा के मालकानगिरि (Malkangiri of Odisha) जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (encounter) के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ मैथिली थानांतगर्त तुलसी पहाड़ियों के पास हुई. उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उनके पास से एक एसएलआर (SLR) और एस इंसास राइफल जब्त किया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों ने इलाके में कंबिंग ऑपरेशन (combing operation) तेज कर दी है.

मालकानिगिर एसपी ने बताया कि डीबीएफ और एसओजी के जवानों की कंबिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोली चली जिसमें तीन माओवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया.

दूसरी तरफ, मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा बिछाए गए लैंडमाइन के विस्फोट से दो जवान भी घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिये स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि तुलसी पहाड़ियों में माओवादी कैम्प लगाए जाने की खबर पाने के बाद एसओजी और डीबीएफ जवानों ने मालकानगिरि एसपी प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में सोमवार की रात से कंबिंग ऑपरेशन शुरू कर दी थी. मंगलवार सुबह कंबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और माओवादी आमने-सामने हुए. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान माओ नेता सुनील सहित अन्य कुछ माओ नेताओं ने गोलीबारी की थी. वहीं, मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक महिला माओवादी की लाश समेत कुछ अत्याधुनिक हथियार जब्त किये गये हैं.

खबर लिखे जाने तक कंबिंग ऑपरेशन जारी रखी गई थी तथा पुलिस जवानों के लौटने के बाद ही अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.