ETV Bharat / bharat

Rajasthan : फलोदी में नमक के कुएं की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने से हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 7:56 PM IST

राजस्थान के फलोदी जिले में नमक के कुएं की सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई. कुएं में जहरीली गैस से तीनों का दम घुट गया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

3 labourers died after inhaling Poisonous gas
नमक के कुएं की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत

फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के थाना जाम्बा के हल्का सरहद देगावड़ी में रविवार को नमक के कुएं की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इनमें से दो मृतक सगे भाई हैं. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि तीनों शवों को फलोदी अस्पताल भिजवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे.

कुएं के अंदर जहरीली गैस : पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि मृतकों की पहचान जैतारण निवासी लक्ष्मण (23) पुत्र प्रभुराम बावरी, रविदास (21) पुत्र प्रभुराम बावरी और बिलाड़ा क्षेत्र निवासी तिलोक राम (30) पुत्र तेजाराम के रूप में हुई है. फलोदी के मलार रिण से 30 साल पुराने बंद पड़े 60 फुट गहरे कुएं (नमक का कुआं) में सफाई के लिए लक्ष्मण और तिलोक उतरे थे. कुएं के अंदर जहरीली गैस से दोनों मजदूरों का दम घुटने लगा. काफी देर तक दोनों का कोई जवाब नहीं आने पर रविदास भी कुएं में उतर गया. कुएं में उतरते समय ही वह बेहोश होकर अंदर गिर गया.

पढे़ं. राजस्थान : सीवरेज लाइन में नीचे उतरे MP के तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

कुएं की सफाई के लिए लिया था ठेका : सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. मृतकों का परिवार मजदूरी के लिए एक साल पहले फलोदी आया हुआ था. इन मजदूरों ने श्याम सुंदर पुत्र चौथमल नई के कुएं की सफाई के लिए ठेका लिया था, जिसका काम आज ही शुरू किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के थाना जाम्बा के हल्का सरहद देगावड़ी में रविवार को नमक के कुएं की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इनमें से दो मृतक सगे भाई हैं. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि तीनों शवों को फलोदी अस्पताल भिजवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे.

कुएं के अंदर जहरीली गैस : पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि मृतकों की पहचान जैतारण निवासी लक्ष्मण (23) पुत्र प्रभुराम बावरी, रविदास (21) पुत्र प्रभुराम बावरी और बिलाड़ा क्षेत्र निवासी तिलोक राम (30) पुत्र तेजाराम के रूप में हुई है. फलोदी के मलार रिण से 30 साल पुराने बंद पड़े 60 फुट गहरे कुएं (नमक का कुआं) में सफाई के लिए लक्ष्मण और तिलोक उतरे थे. कुएं के अंदर जहरीली गैस से दोनों मजदूरों का दम घुटने लगा. काफी देर तक दोनों का कोई जवाब नहीं आने पर रविदास भी कुएं में उतर गया. कुएं में उतरते समय ही वह बेहोश होकर अंदर गिर गया.

पढे़ं. राजस्थान : सीवरेज लाइन में नीचे उतरे MP के तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

कुएं की सफाई के लिए लिया था ठेका : सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. मृतकों का परिवार मजदूरी के लिए एक साल पहले फलोदी आया हुआ था. इन मजदूरों ने श्याम सुंदर पुत्र चौथमल नई के कुएं की सफाई के लिए ठेका लिया था, जिसका काम आज ही शुरू किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.