तेल अवीव/ बेरूत: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष अब युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है. लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी रेडिया में धमाके के बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इजराइल का फोकस अब गाजा से लेबनान की तरफ शिफ्ट हो गया है.
हाल ही में इजराइली सेना आईडीएफ ने कहा था कि फिलहाल वह दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही है. आईडीएफ का उद्देश्य हिजबुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है.
नया युद्धविराम और बंधक समझौता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक वरिष्ठ सलाहकार ने बाइडेन प्रशासन को हमास के साथ एक नया युद्धविराम और बंधक समझौता सौंपा है. रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के करीबी सहयोगी गैल हिर्श (जो बंधकों और लापता लोगों के लिए इजराइल के समन्वयक हैं) के प्रस्ताव से गाजा में स्थायी युद्धविराम होगा और संघर्ष खत्म हो जाएगा.
इसके तहत गाजा में संघर्ष के दौरान इजराइल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाएगा. साथ ही इजराइल द्वारा हमास के नेता याह्या सिनवार को गाजा से किसी अन्य देश भेजा जा सकता है.
हमारा ध्यान उत्तर की ओर शिफ्ट हो रहा...
लेबनान में ताजा हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी है कि हजारों संचार उपकरणों में एक साथ विस्फोट करना युद्ध अपराध हो सकता है. हालांकि इजराइल ने हमलों की जिम्मेदारी लिए बिना कहा है कि वह अपना ध्यान उत्तर की ओर शिफ्ट कर रहा है. वायु सेना बेस का दौरा करने पहुंचे इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हमारा ध्यान उत्तर की ओर स्थानांतरित हो रहा है, जिसका अर्थ है कि हम उत्तर की ओर सेना, संसाधन और ऊर्जा को तेजी से मोड़ रहे हैं."
लेबनान में बड़े अभियान की तैयारी
अगर इस समझौते पर इजराइल और हमास के बीच अंतिम सहमति बनती है तो गाजा में संघर्ष खत्म हो जाएगा. इससे इजराइल को अपने सुरक्षा बलों को लेबनान में नए स्तर के अभियान में लगाना आसान हो जाएगा. नए युद्धविराम प्रस्ताव में गाजा में इजराइली सेना की मौजूदगी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि हमास ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते दिनों कहा था कि अमेरिका अब गाजा में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं चाहता है, जिससे गाजा में युद्धविराम समझौता के लिए हानिकारक हो. साथ ही उन्होंने जोर दिया कि गाजा में युद्धविराम जरूरी है और यह संभव भी है.
बेरूत हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर ढेर
लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली के हवाई हमले में हिजबुल्लाह का एक और शीर्ष कमांडर अहमद वहबी मारा गया. इसके अलावा 31 लोगों की भी मौत हुई है. हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को उत्तरी इजराइल पर एक साथ 140 रॉकेट दागे थे. इससे पहले समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने लेबनान में इजराइली के हमलों का बदला लेने की कसम खाई थी.
हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि बेरूत में इजराइल के हमलों में उसके वरिष्ठ सैन्य कमांडर इब्राहिम अकील और एक अन्य कमांडर अहमद वहबी मारे गए. हवाई हमले में 31 लोगों की जान चली गई और कम से कम 68 अन्य घायल हो गए. इस बीच, लेबनान के प्रधानमंत्री ने इजराइल के हवाई हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि तेल अवीव ने किसी भी मानवीय, कानूनी या नैतिक विचारों को कोई महत्व नहीं दिया.
गाजा में कैसे शुरू हुआ संघर्ष
गौरतलब है कि हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर भीषण हमला किया था. जिसमें करीब 1,200 इजराइली नागरिक मारे गए थे. साथ ही हमास के लड़कों ने 200 से अधिक नागरिकों को बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा में हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी थी. करीब एक साल से जारी संघर्ष में हजारों लोग मारे गए हैं. साथ ही इजराइल के हवाई हमलों में पूरी गाजा पट्टी तबाह हो गई है. संघर्ष के कारण लाखों फिलिस्तीन नागरिक विस्थापित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों के शवों को छत से फेंका, वेस्ट बैंक में अमानवीय कृत्य की हो रही निंदा