मुरैना। जिले के कैलारस जनपद के भिलसैया गांव में तीन सगे भाई बहनों की अचानक मौत हो जाने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि परिवार में एक साथ तीन बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है. जबकि मौत का कारण अज्ञात है(3 children died due to unknown disease in morena). जिस पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह बीमारी है, जबकि परिजनों ने इसे भूत-प्रेत से जोड़ा है. मामले पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कल्याण सिंह सहित उसके परिजनों से बात की. साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर देने की बात भी कही, लेकिन परिजन नहीं माने. उनका कहना है कि यह सभी मामला भूत प्रेतों से जुड़ा हुआ है(relatives siad shadow of ghost).
तीन बच्चों ने तोड़ा दम: जानकारी के अनुसार कैलारस जनपद के ग्राम पंचायत के भिलसैया गांव में रहने वाले कल्याण सिंह यादव के घर 20 तारीख से लेकर 22 तारीख तक 3 दिन में तीन मासूमों की मौत हो चुकी है. मौत का कारण अभी तक अज्ञात है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो मौत का कारण बीमारी से जोड़ा जा रहा है, लेकिन परिजन भूत प्रेत का साया बता रहे हैं. वहीं तीन मासूमों की मौत कई सवाल खड़े कर रही है.कल्याण सिंह यादव ने बताया कि 19 तारीख को उसकी बड़ी बेटी जिसकी उम्र 7 वर्ष राधिका बीमार हुई, उसे इलाज के लिए कैलारस लाया गया. जहां अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे मुरैना रेफर किया. वहीं मुरैना से ग्वालियर के कमला राजा रेफर किया गया, कमलाराजा अस्पताल में 20 को उसने दम तोड़ दिया. जब लौटकर वापस गांव पहुंचते तो उसका एक डेढ़ साल का बच्चा विपिन यादव बीमार था. जिसे भूत प्रेत का साया मानते हुए झाड़-फूंक के लिए इधर-उधर मंदिरों पर ले गए, लेकिन उसने भी 21 तारीख को दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसकी बेटी घर आते ही बीमार मिली और बेटी सुमन ने भी इलाज के अभाव में दम तोड़ा दिया(3 children died same family in morena).
मध्य प्रदेश : दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त नौ महीने के बच्चे ने दम तोड़ा
परिवार ने जताया भूत प्रेत का साया: इनके बाद तीनों की मां रीना की भी तबीयत बिगड़ गई. मां की तबीयत बिगड़ने और तीन बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा खुदे गांव पहुंचे. बीएमओ ने मौके पर मौजूद सभी परिजनों को इलाज कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने एक नहीं सनी, जिसके बाद से स्वास्थ्य की टीम ने मौके से पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे. कल्याण यादव के 5 बच्चों में से 3 की मौत हो चुकी है. परिवार को डर है कि घर पर भूत-प्रेत का साया है. दोनों बड़ी बेटियों की तबीयत खराब है. डर के कारण उन्होंने दोनों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है. पत्नी रचना को भी झाड़-फूंक के लिए शिवपुरी में ओझा के पास भेजा है.