चामराजनगर/चेन्नई : तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के 28 हाथियों का कोरोना टेस्ट किया गया है. नमूने उत्तर प्रदेश के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजे गए हैं और कुछ दिनों के भीतर रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि चेन्नई के चिड़ियाघर में कुछ दिनों पहले कोरोना से एक शेरनी की मौत हो गई थी. इसके बाद यहां 11 में से 9 हाथियों के इस वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसी के बाद वन मंत्री के रामचंद्रन ने सभी हाथियों से नमूने एकत्र करने और उन्हें जांच किए जाने के आदेश दिए हैं. जिन हाथियों के सैंपल लिए गए हैं उनमें दो साल से लेकर 60 साल तक के हाथी मौजूद हैं.
ध्यानंदन, वन रेंजर, थेप्पक्कड़ हाथी शिविर ने कहा कि इस विशेष शिविर में सभी 28 हाथियों से ट्रंक वॉश के नमूने के साथ-साथ रेक्टल स्वैब के नमूने एकत्र किए गए और उत्तर प्रदेश में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute) को भेजे गए. इनकी आयु दो से 60 वर्ष के बीच है. पिछले महीने, उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनियां कोविड पॉजिटिव पाई गईं थीं.
इसे भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप
चार मई को नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) हैदराबाद में आठ एशियाई शेरों का COVID-19 रिपाेर्ट पॉजिटिव आया था.