कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जीका वायरस के 25 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे पहले कानपुर महानगर में जिका वायरस के कुल 11 मामले सामने आए थे. वहीं, बुधवार को एक बार फिर से जीका वायरस बम कानपुर में फूटा है.
दरअसल, कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. बुधवार को जब उनकी रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी दंग रह गए. रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला कानपुर महानगर में मिला था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग चालू कराई थी. सोर्स रिडक्शन का पता लगाने के लिए भी कई टीमें बनाई गई थीं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार मामले सामने आते रहे.
बुधवार से पहले कानपुर महानगर में जिका वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 11 थी. लेकिन जब बुधवार को जांच रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई. जीका वायरस के एक साथ 25 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. एक साथ जीका वायरस के 25 नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई है. वहीं, सरकार भी इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए है.
इसे भी पढ़ें- कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त रहने की अवधि बढ़ाकर 12 महीने की गई
दरअसल, बीते दिनों ही सरकार की ओर से महानगर में मच्छरों को कंट्रोल करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद मामले रुक नहीं रहे हैं. बुधवार को 25 नए मामले मिलने के बाद कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 36 पहुंच गई है.
इसके बाद एक बार फिर से जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है, उनके परिजनों और मोहल्ले वासियों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं. ये सभी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.