सिलचर : दक्षिणी असम के करीमगंज जिले में एक लटकता हुआ पुल गिरने से कम से कम 24 स्कूली छात्र घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब छात्र स्कूल के बाद घर जा रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सिंगला नदी पर चार साल पुराना पुल चेरागी इलाके में उस समय ढह गया, जब चेरागी विद्यापीठ हाईस्कूल की करीब 100 लड़कियां और लड़के दोपहर में इसे पार कर रहे थे, सभी नदी में गिर गए. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और उन्हें बचाया.
गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पास में रह रहे एक डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर नदी के किनारे इलाज शुरू किया. ग्रामीणों ने कहा कि छोटी नदी में ज्यादा पानी नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें-चिकित्सा शिक्षा का नियमन बन गया है कारोबार, देश के लिए त्रासदी : सुप्रीम कोर्ट
छात्र और ग्रामीण नियमित रूप से इस पुल का उपयोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र का एकमात्र पुल है. पुल गिरने से राताबारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव अब कट गए हैं.
(आईएएनएस)