मुंबई : दहिसर इलाके में युवती से सुपरस्टार रजनीकांत (superstar Rajinikanth) के साथ काम दिलाने का वादा कर युवती से ठगे जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कुछ ठगों ने एक 21 साल की युवती से सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की गई. इस मामले में युवती ने दहिसर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने पर दहिसर पुलिस ने पीयूष जैन और मंथन रूपारेल नाम के शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 465, 468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने दहिसर पुलिस को दिए बयान में बताया की आरोपी ने उसे कहा था कि उसकी एक कंपनी है. जिसके माध्यम से वो आरसी-15 और जेलर नाम की दो फ़िल्में बना रहा है और इन फ़िल्मों में उसे साइबर हैकर और रजनीकांत की बेटी की भूमिका अदा करनी होगी. इसके बाद ठग ने युवती से कहा की इन फ़िल्मों में काम करने से पहले उसे प्रोजेक्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोरेक्स कार्ड, गवर्नमेंट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जैसी चीजें बनाने के लिए क़रीबन 10 लाख 31 हज़ार 636 रुपए खर्च करने होंगे.
युवती में अपनी शिकायत में आगे बताया है कि ये सारी बातें सही लगे इसके लिए इन ठगों ने तो उसे कुछ डॉक्यूमेंट्स दिए और बताया कि इन दस्तावेजों का मतलब है की उसका इन फ़िल्मों में सिलेक्शन हो गया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: नकली सोने के सिक्के देकर ठगे 30 लाख रुपये, एक गिरफ्तार