भोपाल : अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था जनपरिषद ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सफाईकर्मी बबली राठौर और वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की रनर-अप मान्या सिंह सहित 200 महिलाओं को 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' में शामिल किया गया है.
जनपरिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' के लिए कुल 200 नामों की घोषणा शुक्रवार को भोपाल में जनपरिषद के एक सार्वजनिक समारोह में संस्था के अध्यक्ष एनके त्रिपाठी और उपाध्यक्ष महान भारत सागर ने की.
श्रीवास्तव ने बताया कि जनपरिषद ने देशभर से 200 ऐसी महिलाओं का चयन किया जो सुंदर होने के साथ-साथ अपनी दक्षता, प्रतिभा और सामाजिक समर्पण के कारण समाज में अपना विशिष्ठ स्थान बनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शी बनी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि इस सूची में संस्था ने सिनेमा, पत्रकारिता, फैशन, व्यवसाय, चिकित्सा, खेल, राजनीति एवं समाजसेवा सहित हर क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाशाली महिलाओं का चयन किया है.
श्रीवास्तव ने बताया कि नीता अंबानी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा, इसमें फिल्म निर्माता एकता कपूर, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एवं प्रियंका चोपड़ा और एंकर श्वेता सिंह शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि सूची में नर्स अदिति प्रज्ञा (कोलकाता), सफाईकर्मी बबली राठौर (ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश) और ऑटो चालक की सुपुत्री एवं वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की रनर-अप का हाल ही में खिताब हासिल करने वाली मान्या सिंह (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मान्या बनीं मिस इंडिया रनर अप, ऑटो चालक हैं पिता, जानिए कामयाबी की कहानी
श्रीवास्तव ने बताया कि इनके अलावा, इस सूची में भोपाल की जानी मानी जूडो खिलाड़ी कमला रावत एवं पर्वतारोही भावना डेहरिया को भी जगह मिली है.