ETV Bharat / bharat

कार में मिला 200 किलो विस्फोटक, चालक वाहन छोड़कर फरार - Rajasthan hindi news

अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 200 किलो विस्फोटक बरामद (200 kg explosives found in car) किया है. कार का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

200 kg explosives found in car, 200 kg explosive found in Alwar
कार में मिला 200 किलो विस्फोटक.
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:24 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करीब 200 किलो विस्फोटक बरामद (200 kg explosives found in car) किया है. कार चालक दूर से ही पुलिस की नाकेबंदी देखकर गाड़ी रोक दी. पुलिस ने दौड़ाया तो कार छोड़कर चालक फरार हो गया.

एसआई मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि एक दिन पहले सीकर में हुई गैंगरटर राजू ठेहट की हत्या के दौरान बानसूर थाने के सामने कोटपूतली रोड पर ए श्रेणी की पुलिस ने नाका बंदी कर रखी थी. इस दौरान कोटपूतली की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की कार का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस लेकर जाने लगा. तभी पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी का पीछा किया. करीब 15 किलोमीटर दूर साबी नदी फूटा जोहड़ से आगे कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई मिली. पुलिस को कार से 8 कार्टन में जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. हर कार्टन में 200 छड़ें पाई गई. जिनका वजन करीब 200 किलो है.

कार में मिला 200 किलो विस्फोटक.

पढ़ें. राजस्थानः डूंगरपुर में भबराना पुल के नीचे पानी में मिला 186 किलो विस्फोटक...रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ रहे तार

साथ ही पुलिस ने 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं. जबकि तीन प्लास्टिक पॉलिथिन में करीब 75 विस्फोटक बत्तियां बरामद की हैं. पुलिस ने एक डेटोनेटर फ्यूज वायर का बंडल भी बरामद किया है जिसकी लंबाई करीब 300 मीटर है. वहीं, पुलिस ने कार के चालक को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करीब 200 किलो विस्फोटक बरामद (200 kg explosives found in car) किया है. कार चालक दूर से ही पुलिस की नाकेबंदी देखकर गाड़ी रोक दी. पुलिस ने दौड़ाया तो कार छोड़कर चालक फरार हो गया.

एसआई मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि एक दिन पहले सीकर में हुई गैंगरटर राजू ठेहट की हत्या के दौरान बानसूर थाने के सामने कोटपूतली रोड पर ए श्रेणी की पुलिस ने नाका बंदी कर रखी थी. इस दौरान कोटपूतली की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की कार का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस लेकर जाने लगा. तभी पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी का पीछा किया. करीब 15 किलोमीटर दूर साबी नदी फूटा जोहड़ से आगे कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई मिली. पुलिस को कार से 8 कार्टन में जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. हर कार्टन में 200 छड़ें पाई गई. जिनका वजन करीब 200 किलो है.

कार में मिला 200 किलो विस्फोटक.

पढ़ें. राजस्थानः डूंगरपुर में भबराना पुल के नीचे पानी में मिला 186 किलो विस्फोटक...रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ रहे तार

साथ ही पुलिस ने 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं. जबकि तीन प्लास्टिक पॉलिथिन में करीब 75 विस्फोटक बत्तियां बरामद की हैं. पुलिस ने एक डेटोनेटर फ्यूज वायर का बंडल भी बरामद किया है जिसकी लंबाई करीब 300 मीटर है. वहीं, पुलिस ने कार के चालक को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.