भोपालः कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेापाल रेल मंडल ने 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए है, इनमें 292 बेड की व्यवस्था की गई है. बताया गया है कि, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा आइसोलेशन कोच भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़े किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, रेल मंडल द्वारा कोरोना की इस लड़ाई में आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं जिनमें 292 बेड उपलब्ध हैं. इन आइसोलेशन कोच में लक्ष्ण वाले मरीज या ऐसे मरीज यहां रहकर अपना उपचार करा सकेंगे जिनके परिवार में तीन या चार से अधिक सदस्य हैं. ऐसे मरीजों को यहां भर्ती कर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह शीघ्र स्वस्थ हो सकें.
पढ़ेंः भोपाल: मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर नर्स चुराती थी रेमडेसिविर, ब्लैक में बेचता था प्रेमी
अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि इन आइसोलेशन कोच में उन मरीजों को उपचार के लिए लाया जाएगा, जिनके परिवार में जगह कम है और अधिक सदस्य हैं.
रेलवे के चिकित्सकों तथा स्टाफ द्वारा पूरे समय समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही भोजन, नाश्ता सहित अन्य संसाधनों की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी गई है.