ETV Bharat / bharat

नए साल पर हर मिनट बिकी 2 प्लेट हैदराबादी बिरयानी, देश भर में 3.50 लाख से ज्यादा ऑर्डर: स्विगी - Hyderabadi Biryani

नए साल के जश्न के साथ-साथ पूरे देश में खाने की कुछ चीजों ने लोगों के मजे को दोगुना कर दिया. इसमें हैदराबादी बिरयानी का नाम सबसे ऊपर है. फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने इसे लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं.

Hyderabadi Biryani
हैदराबादी बिरयानी
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:08 PM IST

हैदराबाद: नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बिरयानी के जायके का लुत्फ उठाया. 31 दिसंबर की रात इसके लिए भारी ऑर्डर मिले. मांग के मुताबिक हैदराबाद के एक चर्चित रेस्टोरेंट ने शनिवार रात 15 हजार किलो बिरयानी बनाई और प्रति मिनट दो बिरयानी डिलीवर कीं.

इस बारे में फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने खुलासा करते हुए बताया कि देश भर में हैदराबादी बिरयानी के लिए भारी ऑर्डर किए गए. ट्विटर पर किए गए एक पोल के नतीजों के मुताबिक, 75.4% ऑर्डर हैदराबादी बिरयानी से आए थे. लखनऊ बिरयानी (14.2%) के बाद कोलकाता बिरयानी (10.4%) है.

पढ़ें: एवोकैडो की पौष्टिकता से भरपूर बनाना एवोकैडो पैनकेक रेसिपी

सबसे ज्यादा डिलीवर किए जाने वाले फूड आइटम्स की लिस्ट में बिरयानी सबसे ऊपर है. शनिवार रात 10 बजकर 25 मिनट तक स्विगी ने देशभर में बिरयानी के 3.50 लाख ऑर्डर डिलीवर किए थे. बिरयानी के बाद पिज्जा और चिप्स के पैकेट्स को भी काफी संख्या में ऑर्डर मिले.

हैदराबाद: नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बिरयानी के जायके का लुत्फ उठाया. 31 दिसंबर की रात इसके लिए भारी ऑर्डर मिले. मांग के मुताबिक हैदराबाद के एक चर्चित रेस्टोरेंट ने शनिवार रात 15 हजार किलो बिरयानी बनाई और प्रति मिनट दो बिरयानी डिलीवर कीं.

इस बारे में फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने खुलासा करते हुए बताया कि देश भर में हैदराबादी बिरयानी के लिए भारी ऑर्डर किए गए. ट्विटर पर किए गए एक पोल के नतीजों के मुताबिक, 75.4% ऑर्डर हैदराबादी बिरयानी से आए थे. लखनऊ बिरयानी (14.2%) के बाद कोलकाता बिरयानी (10.4%) है.

पढ़ें: एवोकैडो की पौष्टिकता से भरपूर बनाना एवोकैडो पैनकेक रेसिपी

सबसे ज्यादा डिलीवर किए जाने वाले फूड आइटम्स की लिस्ट में बिरयानी सबसे ऊपर है. शनिवार रात 10 बजकर 25 मिनट तक स्विगी ने देशभर में बिरयानी के 3.50 लाख ऑर्डर डिलीवर किए थे. बिरयानी के बाद पिज्जा और चिप्स के पैकेट्स को भी काफी संख्या में ऑर्डर मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.