हैदराबाद: नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बिरयानी के जायके का लुत्फ उठाया. 31 दिसंबर की रात इसके लिए भारी ऑर्डर मिले. मांग के मुताबिक हैदराबाद के एक चर्चित रेस्टोरेंट ने शनिवार रात 15 हजार किलो बिरयानी बनाई और प्रति मिनट दो बिरयानी डिलीवर कीं.
इस बारे में फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने खुलासा करते हुए बताया कि देश भर में हैदराबादी बिरयानी के लिए भारी ऑर्डर किए गए. ट्विटर पर किए गए एक पोल के नतीजों के मुताबिक, 75.4% ऑर्डर हैदराबादी बिरयानी से आए थे. लखनऊ बिरयानी (14.2%) के बाद कोलकाता बिरयानी (10.4%) है.
पढ़ें: एवोकैडो की पौष्टिकता से भरपूर बनाना एवोकैडो पैनकेक रेसिपी
सबसे ज्यादा डिलीवर किए जाने वाले फूड आइटम्स की लिस्ट में बिरयानी सबसे ऊपर है. शनिवार रात 10 बजकर 25 मिनट तक स्विगी ने देशभर में बिरयानी के 3.50 लाख ऑर्डर डिलीवर किए थे. बिरयानी के बाद पिज्जा और चिप्स के पैकेट्स को भी काफी संख्या में ऑर्डर मिले.