सूरत: शहर के सचिन जीआईडीसी इलाके में एक 18 वर्षीय युवक ने किसी कारणवश आत्महत्या कर ली. सचिन जीआईडीसी पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि इस युवक की 20 दिन पहले ही शादी हुई थी. इस संबंध में मृतक प्रदीप कुमार की पत्नी नयना प्रदीप कुमार गौतम ने बताया कि उसका पति प्रदीप कल शाम पांच बजे फैक्ट्री से आया था.
उसने बताया कि इसके बाद वह सब्जी लेने भी गया था. जब उसकी पत्नी ने उससे खाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. नयना ने बताया कि वह काफी तनाव में था. सुबह नयना ने देखा कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. फिर उसने आसपास के लोगों को इस मामले की जानकारी दी. उनकी मदद से शव को नीचे उतारा गया. इसके बाद उसे एंबुलेंस से न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक प्रदीप, सूरत शहर के सचिन जीआईडीसी इलाके में एक बर्फ की फैक्ट्री के पास रहता था. 18 वर्षीय प्रदीप अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक फैक्ट्री में काम करता था. बीती रात उसने किसी कारणवश अपने घर में आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस मामले में सचिन जीआईडीसी पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. प्रदीप की पत्नी ने आगे बताया कि, उनकी लव मैरिज 20 दिन पहले हुई थी.
पढ़ें: Man Died While Taking Selfie: आंध्रप्रदेश में सेल्फी लेने के दौरान सांप ने युवक को डसा, मौत
उसने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. जानकारी के अनुसार प्रदीप की पत्नी टीबी की बीमारी से पीड़ित है. वह उसका इलाज भी करवा रहा था. उसने आगे कहा कि वे दोनों पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे. इसलिए दोनों परिवारों ने उनकी शादी करा दी. वे दोनों परिवार एक ही गांव में रहते हैं. वह मूल रूप से बिहार में मधुबनी जिले के कोरहिया गांव के रहने वाले हैं. दोनों के परिवार गांव में खेती कर अपना गुजारा करते हैं.