ETV Bharat / bharat

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के 15 हजार चेक बाउंस - Ram temple construction

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के 15 हजार चेक अब तक बाउंस हो चुके हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

etv bharat
श्रीराम मंदिर
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:41 PM IST

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर दान आ रहा है. दस रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की धनराशि दान में आ रही है. दान की गई गई रकम का आंकड़ा सैकड़ों करोड़ में पहुंच चुका है. एक ओर जहां दान का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर दान की चेकों के बाउंस होने का मामला भी तेजी से सामने आ रहा है. अभी तक दान के 22 करोड़ रुपए की 15 हजार चेक बाउंस हो चुकीं हैं. सबसे ज्यादा चेक अयोध्या से हैं.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से राम मंदिर निर्माण को लेकर देश और विदेश से बड़े पैमाने पर दान जुटाया जा रहा है. विहिप को अभी तक 3400 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है. इनमें से 22 करोड़ के 15 हजार चेक बाउंस हो गए हैं. बाउंस होने वाली चेकों के मामले इतने अधिक है कि ट्रस्ट को इनकी जांच का फैसला लेना पड़ा है. चेक बाउंस होने की वजह तलाशी जा रही है. बैंक के साथ बैठक कर दोबारा चेक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि बाउंस हुए चेकों में सर्वाधिक 2000 चेक अयोध्या जिले के हैं.

एक नजर

दान की राशिदानदाता
एक करोड़ से अधिक
74
50 लाख से एक करोड़
127
25 लाख से 50 लाख
123
10 लाख से 25 लाख
950
5 लाख से 10 लाख
1428

1 लाख से 5 लाख

31,663

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर दान आ रहा है. दस रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की धनराशि दान में आ रही है. दान की गई गई रकम का आंकड़ा सैकड़ों करोड़ में पहुंच चुका है. एक ओर जहां दान का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर दान की चेकों के बाउंस होने का मामला भी तेजी से सामने आ रहा है. अभी तक दान के 22 करोड़ रुपए की 15 हजार चेक बाउंस हो चुकीं हैं. सबसे ज्यादा चेक अयोध्या से हैं.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से राम मंदिर निर्माण को लेकर देश और विदेश से बड़े पैमाने पर दान जुटाया जा रहा है. विहिप को अभी तक 3400 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है. इनमें से 22 करोड़ के 15 हजार चेक बाउंस हो गए हैं. बाउंस होने वाली चेकों के मामले इतने अधिक है कि ट्रस्ट को इनकी जांच का फैसला लेना पड़ा है. चेक बाउंस होने की वजह तलाशी जा रही है. बैंक के साथ बैठक कर दोबारा चेक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि बाउंस हुए चेकों में सर्वाधिक 2000 चेक अयोध्या जिले के हैं.

एक नजर

दान की राशिदानदाता
एक करोड़ से अधिक
74
50 लाख से एक करोड़
127
25 लाख से 50 लाख
123
10 लाख से 25 लाख
950
5 लाख से 10 लाख
1428

1 लाख से 5 लाख

31,663

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.